फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 3 PCS अधिकारी हुए इधर-उधर

0

यूपी: लोकसभा चुनाव बाद उत्त्तर प्रदेश में IAS,IPS और PCS के तबादलों का दौर जारी है. प्रदेश में लगातार दौड़ रही तबादला एक्सप्रेस में आज और तीन अफसर सवार कर दिए गए हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी की शिकायत पर फिरोजाबाद से हटाए गए अपर जिलाधिकारी (ADM) अभिषेक कुमार सिंह को बुलंदशहर में अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व का कार्यभार सौंपा गया है जबकि विवेक कुमार मिश्रा को बुलंदशहर से गाजियाबाद एडीएम (कानून-व्यवस्था) के पद पर भेजा गया है. साथ ही गाजियाबाद के एडीएम (कानून-व्यवस्था) शैलेंद्र भाटिया को यमुना अथॉरिटी में ओएसडी की जिम्मेदारी दी गई है.

मंगलवार जो आठ IPS का हुआ था तबादला…

बता दें कि योगी सरकार ने मंगलवार को एक साथ आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे. इसमें ज्यादातर तबादले पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के थे. शासन के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने उनके ट्रांसफर की सूची जारी कर दी थी. खास बात यह है कि इस लिस्ट में सात जिलों के पुलिस कप्तान के नाम शामिल हैं. बरेली में प्लाट को कब्जे में लेने के लिए हुई गोलीबारी के बाद वहां के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को हटाकर एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया है.

फिर बदल सकते हैं कई जिलों के जिलाधिकारी…

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ेगी और इस बार इसमें करीब एक दर्जन जिलाधिकारियों का तबादला होगा. कहा जा रहा है कि मध्य जुलाई तक तबादला सूची जारी हो सकती है.

वाराणसी: पार्षदों की सुने जलकर अधिकारीः डीएम

इन अफसरों का बदला बैच..

UP स्टेट कोटे के सात अफ़सरों को पूर्व 2015 बैच आवंटित किया गया था. अब इन्हें 2014 बैच कर दिया गया है. ये अधिकारी हैं…

IAS श्याम बहादुर सिंह
IAS पवन कुमार गंगवार
IAS ब्रजेश कुमार
IAS हरिकेश चौरसिया
IAS महेंद्र सिंह
IAS रविंद्र पाल सिंह
IAS अनिल कुमार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More