प्रवासी श्रमिकों के लिए जारी रहेगा ट्रेनों व बसों का संचालन : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कामगारों/श्रमिकों के लिए नि:शुल्क ट्रेनों का संचालन आगे भी तब तक जारी रहेगा, जब तक वापस आने के इच्छुक सभी कामगार/श्रमिक प्रदेश लौट नहीं आते।

श्रमिकों की सुरक्षित प्रदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है यूपी सरकार

मुख्यमंत्री योगी ने अपने एक ट्वीट में कहा है, “उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न राज्यों से कामगरों/श्रमिकों की सुरक्षित प्रदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। हमने इसके लिए केंद्र तथा राज्य सरकार की नि:शुल्क ट्रेन एवं बस से अब तक 27 लाख से अधिक कामगारों व श्रमिकों की सुरक्षित और सकुशल प्रदेश वापसी कराई है।”

श्रमिकों की प्रदेश वापसी के लिए नि:शुल्क ट्रेनों की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अन्य राज्य सरकारों से श्रमिकों-कामगारों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, जिससे श्रमिकों-कामगारों की प्रदेश वापसी के लिए और नि:शुल्क ट्रेनों की व्यवस्था कराई जा सके।

यह भी पढ़ें: यूपी के बाराबंकी में मिला ‘खजाना’

यह भी पढ़ें: यूपी में मिला हजारों साल पुराना ‘खजाना’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)