जाह्नवी कपूर की फिल्म ”उलझ” का ट्रेलर जारी, सस्पेंस और थ्रिलर है भरपूर

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की आगामी थ्रिलर फिल्म ”उलझ” की रिलीज के लिए उनके फैंस में उत्साह देखते ही बन रहा है. जाह्ववी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू के साथ अभिनय से सजी यह अपनी जबर्दस्त कहानी को बड़े पर्दे पर उतराने के लिए तैयार है. बहुत जल्दी ही यह फिल्म आप सिनेमा घर में देख पाएंगे. लेकिन उससे पहले जंगली पिक्चर्स ने फिल्म का शानदार ट्रेलर जारी किया है, जिसमें फिल्म की जबर्दस्त झलक देखने को मिल रही है. उलझ, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया की निर्देशन में दर्शकों को अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति की दांव-पेच वाली दुनिया में ले जाता है.

जाह्ववी कपूर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया ट्रेलर

आज यानी 16 जुलाई को जंगली पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से उलझ का ट्रेलर जारी किया है. इस ट्रेलर को जाह्नवी कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है. साथ ही ट्रेलर की पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया है कि, ‘हर किसी की एक कहानी होती है. हर कहानी में रहस्य होते हैं. हर रहस्य एक जाल होता है. इस उलझ को सुलझाना आसान नहीं होने वाला है. उलझ का ट्रेलर अभी रिलीज हुआ है. 2 अगस्त को सिनेमाघरों में.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

फिल्म में आईएएस अधिकारी का किरदार निभा रही जाह्ववी

फिल्म उलझ की दिलचस्प कहानी में जाह्नवी एक आईएएस सुहाना का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. वह एक युवा राजनयिक है जो लंदन दूतावास में अपने महत्वपूर्ण काम के दौरान एक विश्वासघाती व्यक्तिगत साजिश में उलझी हुई है. जैसे-जैसे वह अपने करियर में आने वाली चुनौतियों से निपटती है, अपनी विरासत के बोझ और धोखे के जाल में वह उलझती जाती है. इसकी वजह से उनका हर सहयोगी उनका दुश्मन बन सकता है. हालांकि, जाह्नवी हार नहीं मानती और दुश्मन की हर चाल को विफल करती हुई दिखती हैं. ट्रेलर में जाह्नवी की एक्टिंग और डायलॉग दोनों बहुत अच्छे लग रहे हैं.

ट्रेलर में जाह्नवी, गुलशन और रोशन के बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया गया है. हर किरदार ग्रे शेड्स से भरा हुआ है, जो सस्पेंस और ट्विस्ट की रोलरकोस्टर यात्रा का वादा करते हैं. यह फिल्म जाल, साजिश और विश्वासघात की मनोरंजक कहानी प्रस्तुत करती है. यह फिल्म बेहतरीन कहानी और शानदार अभिनय के साथ दर्शकों को खुश करेगी.

यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

वहीं इस ट्रेलर को देखकर फैन्स ने जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कई सारे यूजर जाह्ववी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इसमें एक यूजर ने कहा है कि, ”वह एकमात्र स्टार किड हैं जो इतनी अच्छी एक्टिंग करती हैं कि उनकी मेहनत यहां देखी जा सकती है”. दूसरे यूजर ने कहा है कि बहुत मनोरंजक. तीसरे यूजर ने लिखा है कि, ”क्या फिल्म है मैम.. इसे देखकर हमारी माताएं भी अधिक मजबूत और आत्मविश्वासी हो जाएंगी”

Also Read: कैटरीना की प्रेग्नेंसी पर विकी ने तोड़ी चुप्पी, दी जानकारी कब बनेंगे पैरेंट्स ?

कब रिलीज होगी फिल्म ?

वही अगर बात करें फिल्म उलझ की रिलीज की तो, यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. साथ ही इस फिल्म को निर्देशक सुधांशु सारिया द्वारा निर्देशित किया गया है. वही इस फिल्म में जाह्ववी कपूर के अलावा गुलशन देवैया, मियांग चेंग और रोशन मैथ्यू जैसे दिग्गज कलाकार को अभिनय करते देख सकते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More