Varanasi में खड़े ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर, दोनों चालकों की मौत
काफी मशक्कत के बाद निकला ट्रेलर चालक का शव, लगा जाम
Varanasi : वाराणसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र में वाराणसी- जौनपुर एनएच 56 मार्ग स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट तिराहे के पास शुक्रवार की आधी रात को गिट्टी लदे खडे़ ट्रक को ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रेलर और ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक चालक का शव तो कुछ घंटों बाद निकाल लिया लेकिन केबिन में फसे ट्रेलर चालक का शव निकालने में उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी. गिट्टी लदे दोनों वाहनों को हटाने के लिए चार क्रेनें लगी थीं. इसके कारण हाइवे जाम की चपेट में आ गया. शनिवार दोपहर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया जा सका. इसके बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो सका.
ट्रक का टायर हो गया था बर्स्ट
जानकारी के अनुसार सोनभद्र जिले के डाला से गिट्टी लादकर ट्रेलर (यूपी 65 जीटी 8904) वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रहा था. एयरपोर्ट तिराहे के पास गिट्टी लदे ट्रक का टायर बर्स्ट कर गया था. इसलिए उसका चालक ट्रक के नीचे बैठकर टायर बदलने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान पीछे से आये तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में जिस ट्रक के नीचे बैठकर चालक टायर बदलने का प्रयास कर रहा था उसकी उसी में दबकर मौत हो गई. जबकि ट्रेलर का केबिन बुरी तरह पिचक गया और चालक की लाश उसी में फंसी रही. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाया. पहले ट्रक के नीचे से चालक का शव निकाला गया. इसके बाद गैस कटर से केबिन काटकर ट्रेलर चालक का शव शनिवार की दोपहर निकाला गया.
Also Read : Ayodhya International Airport बनकर हुआ तैयार, आज निरिक्षण के लिए पहुंचे सीएम योगी
आधार कार्ड से हुई दोनों के शवों की पहचान
बाद में पुलिस ने दोनों के पास से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की. पुलिस ने वाहन मालिकों के अलावा उनके परिवारवालों को सूचना दे दी. पुलिस के अनुसार ट्रेलर चालक संतोष यादव (42) आजमगढ़ जिले के पंचखोरा गांव का और ट्रक चालक दिलीप कुमार साहनी (46) मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बीबी पोखर का निवासी था. दुर्घटना देख लोगों की भीड़ लग गई थी.