भदोही में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने ट्रेलर में मारी टक्कर, एक की मौत, कई घायल

0

भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र के मटकीपुर महाराजगंज के पास वाराणसी प्रयागराज हाईवे 19 पर आज सुबह तेज रफ्तार एक रोडवेज बस ने ट्रेलर में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में रोडवेज चालक की मौत हो गई वहीं बस में सवार 17 लोग घायल हो गए. औराई कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी रोडवेज बस वाराणसी से प्रयागराज की ओर से जा रही थी. इस बीच मटकीपुर, महाराजगंज के पास राधिका पेट्रोल पम्प के पास अचानक रोडवेज बस चालक को झपकी आ जाने से वह सरिया लदे ट्रेलर में पीछे से जा टकराई.

मौके पर मची चीखपुकार, घायलों का कराया उपचार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि सरिया लदा ट्रेलर जहां टेढ़ा हो गया, वहीं रोडवेज बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना के बाद सीओ अजय सिंह चौहान के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार रोडवेज में कुल 32 यात्री सवार थे, जिसमें 13 यात्रियों को सामान्य चोटें और चालक समेत पांच यात्रियों को गंभीर चोटे आई हैं.

Also Read: वाराणसी: गुरु का खांटी अंदाज एवं फक्कड़पन सुपर से भी ऊपर, काशी के कौशल को दी श्रद्धांजलि

हमीरपुर का था चालक

भदोही में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने ट्रेलर में मारी टक्कर, एक की मौत, कई घायल

हादसे के बाद लोदीपुर हमीरपुर निवासी चालक राम विशाल की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया. सामान्य घायल प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गए. घायलों में ओमप्रकाश सिंह निवासी नेवादा कुकरौठी, जयप्रकाश गौड़ निवासी जमनिया स्टेशन थाना जमनिया, गाजीपुर, सीताराम निवासी हजरी थाना नधीगांव जिला जालौन, रियाजुल निवासी अस्थान, दरभंगा को उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया है. वहीं अन्य 14 यात्री घायल हैं. मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More