वाराणसी में सिपाही समेत पर्यटक ने लगाया मौत को गले
वाराणसी : जिले में अलग अलग घटनाओं में सिपाही समेत पर्यटक ने मौत को गले लगा लिया. दोनों घटनाओं की जांच पुलिस कर रही है. चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत भटपुरवा खुर्द निवासी रामलखन पटेल के 32 वर्षीय पुत्र ओंकार पटेल ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Also Read : Dhananjay Singh: हाईकोर्ट बाहुबली को मिली जमानत, लेकिन नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
बलिया में थी तैनाती
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओंकार पटेल की उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर बलिया में पोस्टिंग थी और वह दो दिन पूर्व छुट्टी में घर पर आया हुआ था. वह सुबह अपने घर के छत में लगे एंगल में फंदे पर लटक गया. जब इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो उनके द्वारा आनन फानन फंदे से उतारकर उसे पास के निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद जहां सिपाही के परिवार में मातम पसर गया वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची चोलापुर थाने की पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु शहर भेजा गया. ओंकार दो भाई है और दोनों उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं. ओंकार परिवार का सबसे बड़ा बेटा था और उसकी शादी 2 वर्ष पूर्व चांदमारी लालपुर निवासी ज्योति पटेल से हुई थी. घटना के समय पत्नी मायके में थी. इसकी जानकारी होने के बाद पत्नीे का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. सूत्रों के अनुसार घटना का कारण पति-पत्नी का आपस में विवाद बताया जा रहा है.
काशी घूमने आया था पर्यटक
भेलूपुर थाना क्षेत्र के लखराव क्षेत्र की श्रीराम नगर कॉलोनी स्थित शिवगंगा गेस्ट हाउस के कमरा नंबर – 102 में ठहरे महाराष्ट्र के एक पर्यटक ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पाकर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने पर्यटक के आधार कार्ड की मदद से उसकी पहचान महाराष्ट्र के अमरावती के इस्कॉन टेंपल कंडेयनपुर, मूर्तिजापुर निवासी देवेश्वर गोविंद दास (37) के रूप में की. गेस्ट हाउस के प्रबंधक बृज किशोर ने बताया कि देवेश्वर गोविंद दास गत 22 अप्रैल को काशी भ्रमण के लिए आया था. शुक्रवार को कमरे में काफी देरी से कोई हलचल नहीं हुई और दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुला. आशंका के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मशक्क त के बाद दरवाजा तोड़ा तो चादर के सहारे देवेश्वर गोविंद दास पंखे से फंदे पर लटका हुआ था. आधार कार्ड पर दर्ज पते के आधार पर पुलिस पर्यटक के परिजनों से संपर्क कर रही है.