वाराणसी में आमरण अनशन पर बैठे टोटो चालक, ई – रिक्शा का संचालन ठप
ई - रिक्शा के लिए रूट निर्धारित करने से कैंट लंका विशेश्वरगंज सहित अन्य स्थानों पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित हो गया है. इसके विरोध में गुरुवार को वरुणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन के आह्वान पर सैकड़ो की संख्या में टोटो चालक जुटे और यहीं आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा नगर में ई – रिक्शा के लिए रूट निर्धारित करने से कैंट लंका विशेश्वरगंज सहित अन्य स्थानों पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित हो गया है. इसके विरोध में गुरुवार को वरुणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन के आह्वान पर सैकड़ो की संख्या में टोटो चालक जुटे और यहीं आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. शहर भर के टोटो चालक जिला प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ एक जुट होकर लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी गाड़ियां खड़ी कर सैकड़ों की संख्या में टोटो चालक यहां से पैदल जागरूकता रैली निकाली.
टोटो चालकों से छीना जा रहा दो रोटी कमाने का अधिकार
वहीं आमरण अनशन पर बैठे अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण काशी ने जर्नलिस्ट कैफे को बताया कि वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा गरीब टोटो चालको से दो रोटी कमाने का अधिकार छीना जा रहा है. उनके इस आदेश के विरोध में यूनियन द्वारा वाराणसी प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है कि टोटो चालकों को शहर में कहीं भी चलने की इजाजत पूर्व की भांति लागू रहे. इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा टोटो चालकों को शहर के कई प्रमुख स्थानों पर आने-जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
Also Read- Varanasi: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सराहनीय, बुलडोजर संस्कृति न्यायसंगत नहींः अजय राय
जारी रहेगा आमरण अनशन, ये हैं मांग
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इसके विरोध में शास्त्री घाट पर मांगे पूरी होने तक यह आमरण अनशन अनवरत जारी रहेगा . उनकी मांग है कि प्रस्तावित ई-रिक्शा मार्गो को रद्द किया जाए. किसी भी निर्णय से पहले ई-रिक्शा चालकों से चर्चा कर उनकी सहमति ली जाए.
शहर में प्रस्तावित 100 बसों का संचालन न किया जाए. इन्हें शहर के बाहरी क्षेत्रों के लिए उपयोग में लाया जाए. साथ ही ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों और स्थितियों के बारे में सिखाने के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित हो.
Also Read- वाराणसी: सिगरेट का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, चली गोली
ई-रिक्शा की बैटरी पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाए. टोटो बैटरी पर जी.एस.टी. की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की जाय. साथ ही ई-रिक्शा के बीमा और फिटनेस की दरों में कमी की जाए. ई-रिक्शा, स्टैंड पार्किंग और चार्जिंग स्टेशनों की पिछली मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
पुलिस और नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालकों के उत्पीड़न को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं. इस दौरान रामबाबू सेठ मनोज कुमार राजेश कुमार वीरेंद्र शर्मा संजय सिंह शिव शंकर गुप्ता सुभाष मौर्य सुरेंद्र गुप्ता सहित अन्य टोटो चालक मौजूद रहें.