कांग्रेस उम्मीदवार की फिसली जुबान, सिंधिया और शिवराज के साथ कमल नाथ को भी कहा ‘झूठा’
मध्यप्रदेश में कई नेताओं ने दल तो बदल लिया है, मगर शायद उनकी जुबान साथ नहीं दे रही है। ऐसा ही कुछ मामला शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है, जहां कांग्रेस के उम्मीदवार हरिवल्लभ शुक्ला ने कर्जमाफी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के लिए झूठ बोलने की बात कह डाली। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला बोले फिसली जुबान
इस वीडियो में पोहरी में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हरिवल्लभ शुक्ला कह रहे हैं कि किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर ज्योतिरादित्य ने झूठ बोला और कमल नाथ ने झूठ बोला। तभी बाद में पास में ही बैठे कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उन्हें टोका और कहा कि कमल नाथ नहीं.. शिवराज सिंह बोलो। जिलाध्यक्ष के टोके जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला ने अपना सुर बदला और कहा कि सिंधिया और शिवराज झूठ बोल रहे हैं।
इससे पहले मांधाता से भाजपा के उम्मीदवार नारायण पटेल ने भी कांग्रेस के पंजे को वोट देने की बात कही थी। बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी।
यह भी पढ़ें: इस IPS पर जान छिड़कती हैं लड़कियां, फिटनेस से बने युवाओं के आइकॉन
यह भी पढ़ें: पत्नी को पीटने वाले IPS का तबादला, महिला आयोग ने लिया संज्ञान; CM से की तत्काल बर्खास्त करने की अपील
यह भी पढ़ें: IPS अधिकारी ने पत्नी के साथ की दरिंदगी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल