जेब पर बोझ, 1 अप्रैल से टोल टैक्स की नई दरें लागू
एक अप्रैल से हाईवे का टोल टैक्स महंगा हो जाएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने एक अप्रैल की आधी रात से टोल टैक्स में 5 से 10% की वृद्धि की है। हल्के व भारी वाहनों के टोल टैक्स में ₹5 से लेकर ₹35 तक का इजाफा होगा।
एक अप्रैल से लखनऊ से सटे टोल प्लाजा से गुजरने वाली रोडवेज बसों को पांच फीसदी तक ज्यादा टोल देना होगा लेकिन रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों के किराये में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं होगी।
रोडवेज किराये में बढ़ोत्तरी नहीं-
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज बस के टोल शुल्क में दस से पंद्रह रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है। टोल की बढ़ोत्तरी से किराये में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं होगी।
अयोध्या लखनऊ मार्ग पर अहमदपुर के पास बने टोल प्लाजा पर नई दरें रात से लागू कर दी गईं है। यहां के टोल प्लाजा मैनेजर केशू प्रसाद ने बताया कि टोल की नई दरों में 5 रुपये से लेकर 780 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है।
यह भी पढ़ें: नवाबी नगरी पहुंची रानी, शुरू की ‘पांचाली’ की शूटिंग
यह भी पढ़ें: ट्रक में जा घुसी बस, 8 लोगों की मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)