नये क्रूज के जरिये प्रयाग के संगम में श्रद्धालु लगायेंगे डुबकी
बनारस के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा जहाँ एक साथ तीन बड़ी योजनाओ का पीएम मोदी ने उद्घाटन कर बनारस वासियों के साथ देश को समर्पित किया। ये तीनो योजनाए राम नगर टर्मिनल ,बाबतपुर फोर लेन , व रिंगरोड है।
ख़ास बात ये हैं कि ये तीनो योजनाए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के संबंधित मंत्रालयों से है। इस अवसर नितिन गडकरी भी पीएम मोदी के साथ रहें। नितिन गडकरी ने जहाँ इन तीनो सैगातो को बनारस के लिए ऐतिहासिक बताया तो वहीँ गंगा में जल परिवहन को लेकर गंगा से लेकर प्रयागराज तक नई सुविधा देने का ऐलान किया।
Also Read : अब लखनऊ जू का नाम बदलने की तैयारी में ‘सरकार’!
ये ऐलान इस बार कुम्भ को लेकर किया गया है। अब वाराणसी से प्रयागराज जलमार्ग के जरिये जाया जा सकता है। ये सुविधा इस बार विशेष तौर पर कुम्भ को लेकर शुरू किया जा सकता है। जिसके अंतर्गत वाराणसी से प्र्याराग तक जलमार्ग द्वारा कुम्भ तक यात्रियों को पहुंचाया जायेगा।
जिसके लिए काम भी शुरू हो चुका है।इसके लिए बनारस से प्रयागराज तक क्रूज चलवाने की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है की गंगा में पहले ही एक क्रूज अलकनंदा को उतारा है चुका है जो की बनारस में अस्सी घाट से लेकर खिड़किया घाट तक चलाया जाता है। लेकिन अब ऐसे ही और क्रूज गंगा में उतारे जाने की तैयारी की जा रही है जिसमे फाइव स्टार और सेवन स्टार की सुविधा दी जायेगी। सी क्रूज के माध्यम से बनारस से लोग प्रयागराज तक जा सकेंगे।
गडकरी का कहना है कि इस योजना से वाराणसी में रोजगार बढ़ेगा और जिसके मदद से बनारस की इकोनॉमी बढ़ेगी। जिसके अंतर्गत ये सुविधा कुम्भ शुरू होने के पहले सुचारु रूप से शुरू कर दी जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)