मेहमानों की एक झलक के लिए मची होड़
आज यूपी इन्वेस्टर्स समिट का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आगाज हो गया। माननीय व उद्योगपतियों को देखने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास रहने वाले लोगों में उत्साह दिखा। पुलिस की तमाम बंदिशों के बाद भी लोग अपनी घरों से वीवीआइपी मूवमेंट देखने के लिए आतुर दिखे। कोई छत पर चढ़ा था तो कोई विभूति खंड स्थित ऊंची इमारतों से पीएम से लेकर उद्योगपतियों को देखने के लिए उत्सुक दिखा। हालांकि यह व्याकुलता सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक रही।
समिट की तैयारियों को लेकर जो व्यवस्थाएं की गई थी
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय समिट की तैयारियां देखने के लिए न सिर्फ गोमती नगर, इंदिरा नगर लोगों के लिए चर्चा का विषय बना था, बुधवार को भी आसपास स्थित निजी कालोनी के लोगों में समिट की तैयारियों को लेकर जो व्यवस्थाएं की गई थी, लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बनी रहीं।
also read : विधायक गिरफ्तार, अब केजरीवाल पर गिर सकती है गाज
जर्मन पंडाल से लेकर हाईटेक सुविधाएं फैजाबाद रोड स्थित मार्केट में चर्चा का विषय बनी हुई थी, आम पब्लिक व वाहनों की आवाजाही सीमित होने से व्यापारियों में उद्योगपतियों द्वारा यूपी में कितना कितना निवेश करने को लेकर भी विचार विमर्श करते दिखे।
झलक पाने के लिए अपने गेट व छतों पर चढ़ गए
विभूति खंड स्थित शालीमार टावर, मैरियेट होटल, उतराखंड भवन, लोहिया अस्पताल व लोहिया संस्थान जो इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास में हैं, यहां तैनात स्टाफ में वाली वीआइपी मूवमेंट देखने के लिए लोग उत्सुक दिखे। यही नहीं सुबह नौ बजे उद्योग पतियों का काफिला जैसे ही शहीद पथ से नीचे उतरा, लोग कारों में बैठे वीवीआइपी की झलक पाने के लिए अपने गेट व छतों पर चढ़ गए, हालांकि बिल्डिंगों के पास खड़ी फोर्स ने उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से उतरने व हटाने का प्रयास करती रही लेकिन अपने घरों की छतों पर चढ़े लोग, काफिला निकलने के बाद ही उतरे।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)