BIG NEWS : आज कैद से ‘आजाद हो जायेंगे तलवार दम्पत्ति’
आज राजेश तलवार और नुपुर तलवार जेल से रिहा हो जायेंगे। जेल से छुटने के बाद तलवार दम्पत्ति पंजाब के स्वर्ण मंदिर जायेंगी। आपको बता दें कि राजेश और नुपुर तलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी बेटी आरुषि तलवार की हत्या के आरोप से बरी कर दिया है। दोनों पिछले चार सालों से डासना जेल में बंद हैं।
ALSO READ : Research: समय पूर्व जन्मा शिशु ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता
उन्हें आज दोपहर रिहा किया जाएगा। तलवार दम्पत्ति को शुक्रवार को रिहा किया जाना था लेकिन जेल प्रशासन तक कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं पहुंचने के कारण उन्हें रिहाई के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ा। बता दें कि जेल के अधिकारियों ने कहा था कि पेशे से डेंटिस्ट तलवार दंपति ने हर 15 दिन में जेल आकर कैदियों का चेकअप करने का वादा किया है।
हर 15 दिन में जेल आकर यहां रहने वाले कैदियों का चेकअप करेंगे
एक जेल अधिकारी ने बताया कि इस जोड़े ने जेल अस्पताल के डेंटल डिपार्टमेंट को बेहतर बनाने में काफी योगदान दिया है। जेल डॉक्टर सुनील त्याग ने पीटीआई से कहा था, “कोर्ट द्वारा उन्हें बरी करने के बाद हमें चिंता थी कि उनके जाने के बाद डेंटल डिपार्टमेंट का क्या होगा। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि जेल से निकलने के बाद वे हर 15 दिन में जेल आकर यहां रहने वाले कैदियों का चेकअप करेंगे।”
also read : Interview : भाजपा हुकूमत कांग्रेस से भी जहरीली : अन्ना
उन्होंने बताया कि तलवार दंपति न सिर्फ कैदियों का बल्कि जेल के कर्मचारियों का, पुलिस कर्मियों और उनके बच्चों का भी इलाज करती थी। उन्होंने कहा, “जेल में आने के बाद उन्होंने हजारों मरीजों का इलाज किया जो उनकी सेवाओं से खुश हैं।”
also read : राहुल कारोबार, मुनाफा में अंतर नहीं जानते : शाह
दंपती को बेनिफिट ऑफ डाउट देते हुए बरी कर दिया
जेल प्रशासन ने बताया कि तलवार दंपति के जाने के बाद दांत के मरीजों के इलाज के लिए जेल ने गाजियाबाद के एक डेंटल कॉलेज से भी टाइअप किया है। त्यागी ने बताया, “डेंटल कॉलेज के डॉक्टर हफ्ते में दो बार जेल का दौरा करेंगे और मरीजों का इलाज करेंगे।”राजेश और नुपुर तलवार पर अपनी बेटी आरुषि तलवार की हत्या करने का आरोप था। उन्हें सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था, इस फैसले को तलवार दंपती ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चैलेंज किया था। कोर्ट ने सबूतों के अभाव में तलवार दंपती को बेनिफिट ऑफ डाउट देते हुए बरी कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)