आज पीएम मोदी ‘Bharat Tax 2024’ का करेंगे उद्घाटन
100 से ज्यादा देश लेंगे कार्यक्रम में हिस्सा
‘Bharat Tax 2024’ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में भारत के सबसे बड़े कपड़ा कार्यक्रम ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन करेंगे. यह इवेंट भारत मंडपम और यशोभूमि में होगा. प्रधानमंत्री सोमवार सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि भारत टेक्स कपड़ा क्षेत्र में भारत की शक्ति का प्रदर्शन करेगा और वैश्विक कपड़ा महाशक्ति के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि करेगा.
भारत टेक्स 2024 एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय उद्योग मंच है, जिसमें प्रदर्शनियां, ज्ञान सत्र, विषयगत चर्चाएं, सरकार-से-सरकार (जी2जी) बैठकें, बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) नेटवर्क, समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर, उत्पाद शामिल हैं. लॉन्च, विषयगत और इंटरैक्टिव मंडप और विभिन्न अन्य गतिविधियां होगी.इस कार्यक्रम को शीर्ष नीति निर्माताओं, वैश्विक सीईओ, अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शकों और वैश्विक खरीदारों सहित कई हितधारकों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
100 से अधिक देश इवेंट में लेंगे हिस्सा
इसमें 100 देशों और 3,000 से अधिक व्यापार खरीदार भागीदारी करेंगे. ब्रांड इंडिया को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने पेश करने का यह हमारा प्रयास है. यह कपड़ा परिवेश की पूरी ताकत को प्रदर्शित करेगा. कपड़ा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 46 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. इनमें अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी शामिल है.20 लाख लोगों को मिल सकता है रोजगार – कपड़ा मंत्रालय क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रूपये की उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के प्रतिभागियों के साथ काम कर रहा है.
Also Read: Horoscope 26 February 2024: हफ्ते के पहले दिन इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी का कृपा
इतने लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
इसको लेकर जानकारी देते हुए अमित शाह ने कहा है कि, ”कपड़ा मंत्रालय क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रूपये की उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के प्रतिभागियों के साथ काम कर रहा है और उनकी किसी भी समस्या का समाधान किया जा रहा है.”