HAPPY BDAY SAHWAG : तिहरा शतक लगाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज

0

हैप्पी बर्थडे सहवाग…आज विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का जन्मदिन हैं वे 39 साल के हो गये। सहवाग न सिर्फ अपनी धुआंधार बैंटिंग से सामने वाली टीम के छक्के छुड़ा दिया बल्कि अब पीच के बाहर कमेट्री से लोहा मनवा रहे हैं।

ALSO READ : छठ पूजा खास : महाभारत में सबसे पहले कर्ण, द्रौपदी ने की थी सूर्य पूजा

सचिन के इस रिकॉर्ड को सहवाग ने तोड़ा…

इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक भारत की तरफ से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लगाया था। लेकिन उसके बाद सचिन के इस रिकॉर्ड को सहवाग ने तोड़ा। उनकी कीर्ति यहीं ही नहीं थमी। सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं। सहवाग के जन्मदिन पर आपको बताते सहवाग से जुड़ी दिलचस्प बातें।

तिहरा शतक लगाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं

सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा के एक जाट परिवार में हुआ था। क्रिकेट की पिच पर नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स में। क्रिकेट खेलते वक्त सहवाग ने भारत के लिए कई ऐसी मैच जिताऊ पारियां खेली हैं जो शायद ही कोई खेल पाता।कहा जाता है कि सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट को भी वनडे की तरह रोचक बना दिया था। सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं।

also read : BIG NEWS : 80 हजार के नकली नोटों के साथ 1 गिरफ्तार

सहवाग ने दुनिया के हर गेंदबाज की धुनाई की है

5 दिन तक चलने वाले टेस्ट मैच को सहवाग ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के रोचक बना दिया था। आज हम आपको सहवाग के बर्थडे पर उनकी 5 बेस्ट पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।तीसरी बार बार तिहरा शतक लगाने से चूके, लेकिन बना दिए थे 293 सहवाग एक बार फिर से तिहरा शतक लगाकर ट्रिपल सेंचुरी की हैट्रिक लगाने वाले थे। लेकिन मुथैया मुरलीधरन की फिरकी में फंसकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया था। कहा जाता है कि सहवाग ने दुनिया के हर गेंदबाज की धुनाई की है।

सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बने थे

सहवाग ने अपना विकेट गंवाने से पहले टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की जमकर धुनाई की थी। सहवाग ने अपनी 293 रनों की पारी में 254 गेंदों का सामना किया था। जिसमें 40 चौके व 7 छक्के शामिल थे। मुंबई में खेले गए इस मैच में सहवााग ने रिकॉर्ड का अंबार लगा दिया था। 200 रन पूरे करते ही सहवाग भारत की तरफ से सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।

सचिन के इस रिकॉर्ड को सहवाग ने तोड़ा

सबसे अधिक बार 250 का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज ने थे। इसके अलावा भारत की तरफ से एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। भारत ने मैच पारी व 24 रनों से जीता था। इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन बनी थी। वनडे क्रिकेट में लगाया दोहरा शतक (219) वनडे क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक भारत की तरफ से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लगाया था। लेकिन उसके बाद सचिन के इस रिकॉर्ड को सहवाग ने तोड़ा।

also read : पीकेएल के एक सीजन में 300 अंक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने प्रदीप

सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंदों में 219 रनों की पारी खेली थी। सहवाग ने इस दौरान 25 चौके व 7 छक्के लगाए थे। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया ये मैच भारत ने आसानी से जीत लिया था।पाकिस्तान के खिलाफ पहला तिहरा शतक और बन गए मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग को मुल्तान का सुल्तान कहा जाता है। 29 मार्च 2004 का ये वो दिन था जब पाकिस्तान के गेंदबाजों को मैच के बाद नींद नहीं आई होगी।

भारत ने ये मैच पारी व 52 रनों से जीता था

पाकिस्तान के शहर मुल्तान में भारत की चिर प्रतिद्वंदी टीम कही जाने वाली पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने सचिन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला था। सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन की पारी खेल इतिहास रचा था। भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने थे सहवाग। सहवाग ने 375 गेंदों में 39 चौके छक्कों की मदद से 309 रन बनाए थे। इस मैच में सचिन तेंदुलकर भी 194 रन बनाकर नाबाद रहे थे। भारत ने ये मैच पारी व 52 रनों से जीता था।

also read : नोटबंदी : अर्थव्यवस्था हिली, जीडीपी गिरी, सरकार पर भरोसा घटा

दुनिया की सबसे घातक गेंदबाजी कही जाने वाली पाक गेंदबाजी को सहवाग ने तहस-नहस कर दिया था। इसी मैच के बाद उन्हें निकनेम मिला था सहवाग का दूसरा तिहरा शतक, 319 बनाम दक्षिण अफ्रीका 319 रन वीरिंद्र सहवााग का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है। कोई भारतीय अभी तक इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाया है। 28 मार्च 2008 को एक बार फिर से सहवाग की आंधी चली और उन्होंने वो किया जो आज तक कोई नहीं कर सका।

…अपने करियर में इससे बेहतर टेस्ट पारी नहीं देखी

सहवाग ने टेस्ट इतिहास की सबसे तेज ट्रिपल सेंचुली लगाकर भारत को हारा हुआ मैच ड्रॉ करवाने में सफलता दिलाई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला के शतक (159) नील मैकेंन्जी के अर्धशतक (94) और ग्रीम स्मिथ (73) व मार्क बाउचर के 70 रनों की बदौलत पहली पारी में 540 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। सहवाग ने 278 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक ठोंक दिया था। सहवाग ने अपनी पारी के दौरान 304 गेंदों में 42 चौके व 5 छक्के लगाकर 319 रन बनाए थे। सहवाग के अलावा इस मैच में राहुल द्रविड़ ने 111 व वसीम जाफर ने 73 रन बनाए थे। तब दक्षिण अफ्रीका के कोच मिकी ऑर्थर ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में इससे बेहतर टेस्ट पारी नहीं देखी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More