आज ज्ञानवापी परिसर का हो रहा ASI सर्वे, शंख चक्र गदा और गुंबद का लिया सैंपल

0

वाराणसी : ज्ञानवापी केस मामले में कोर्ट के आदेश पर ASI सर्वे हो रहा है। एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी परिसर के ऊपर से सर्वे शुरू किया। सभी पक्षों के पक्षकार सर्वे के दौरान अंदर मौजूद हैं। शनिवार 22 जुलाई को ही कोर्ट ने एसआई सर्वे करने का आदेश दिया था।

4 अगस्त को कोर्ट में सौंपी जाएगा रिपोर्ट

ज्ञानवापी परिसर के अंदर विवादित परिसर को छोड़कर बाकी सभी जगहों का एएसआई सर्वे हो रहा है। एएसआई की टीम को 4 अगस्त को कोर्ट में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। इसमें हिंदू पक्ष की तरफ से यह मांग की गई थी कि संपूर्ण परिसर का एसआई सर्वे कराया जाए, जिससे कि सत्यता सामने आ जाए।

मुस्लिम पक्ष सर्वे का कर रहा विरोध

मुस्लिम पक्ष के लोग शुरू से ही एएसआई सर्वे का विरोध करते रहे हैं। इसी का परिणाम है कि जिला जज की अदालत से फैसला आने के बाद भी मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट में सर्वे रोकने की याचिका फाइल किया है, जिसको लेकर आज सुनवाई भी है। कल हिंदू और मुस्लिम पक्ष के पक्षकारों वकीलों और इस केस से जुड़े हुए 11 लोगों को वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के आवास पर बैठक के लिए बुलाया गया था।

वजूखाने को छोड़कर बाकी परिसर का होगा सर्वे

जिला जज की कोर्ट में 21 जुलाई को हिंदू पक्ष में फैसला देते हुए कहा था कि सील्ड एरिया को छोड़कर बाकी सभी जगहों का रडार सिस्टम समेत सभी साइंटिफिक विधि से तहखाने से लेकर दीवारों गुंबद तक की जांच की जाएगी। ज्ञानवापी परिसर के अंदर सभी खंभों पर बने कलाकृतियों की भी जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मिट्टी की भी जांच की जाएगी के लिए खुदाई भी की जाएगी। एएसआई के द्वारा साइंटिफिक विधि से जांच के बाद रिपोर्ट 4 अगस्त को कोर्ट में सौंपेंगे। मुस्लिम पक्ष से अधिवक्ता मुमताज अहमद और रइस अहमद ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे का कदम उठाएंगे। मुस्लिम पक्ष फिलहाल सर्वे में शामिल नहीं होगा।

अंधेरे में लेजर लाइट से हो रहा सर्वे

ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान लाइट की दिक्कत देखने को मिल रही है। सर्वे के दौरान तहख़ाने में अंधेरा है। जिससे सर्वे टीम को अंधेरे में ही इमरजेंसी लाइट जलाकर तहख़ाने में सर्वे करना पड़ रहा है। टीम ने दीवारों पर बने शंख चक्र गदा और गुंबद का सैंपल लिया है। लेजर टेक्निक से सभी का परीक्षण किया जा रहा है।

सर्वे की हो रही वीडियोग्राफी

2 घंटे एएसआई सर्वे के दौरान टीम के द्वारा पश्चिमी दीवार के पास से मिट्टी निकाली गई है। सभी का वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी कराया गया है। नीचे तक तह खाने की तरफ एएसआई की टीम दाखिल हुई है। साइंटिफिक विधि से एएसआई की टीम सर्वे कर रही है।

 

Also Read : प्रगति मैदान में नए भारत की गाथा लिखेगा IECC, विश्व के 10 बड़े कन्वेंशन सेंटर में शामिल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More