आज फिर दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था, इंटरनेट सेवा बंद..
शंभू बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं, अब किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. शनिवार को किसान नेताओं ने बताया कि 101 किसानों का जत्था आज (शनिवार) दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर रवाना होगा. किसानों के दिल्ली कूच की संभावना से पहले ही शंभू बॉर्डर और इसके आसपास के 12 गांवों की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. किसान नेताओं का कहना है कि, सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए डिजिटल इमरजेंसी लगाने की तैयारी कर रही है.
किसान नेता पढेर ने सरकार पर लगाया आरोप
किसान नेता सरवन सिंह पढेर ने कहा कि, आंदोलन को आज 306 दिन पूरे हो गए हैं और जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 18 दिन हो चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. उनके अनुसार, हरियाणा पुलिस ने पहले भी किसानों को दिल्ली जाने से रोका था और अब फिर से किसान दिल्ली की ओर बढ़ने के लिए तैयार हैं.
पढेर ने आरोप लगाया कि, सरकार किसानों के खिलाफ डिजिटल इमरजेंसी लागू करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, “हमारे सोशल मीडिया पेजों पर कार्रवाई की जा रही है और हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है” इसके अलावा, उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसानों पर बार-बार बल प्रयोग करना सरकार की बेनकाब होने की निशानी है, क्योंकि अब उनका संदेश देश के हर गांव तक पहुंच रहा है.
Also Read: 24 घंटे के भीतर जेल से रिहा हुए साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन….
फैसले पर टिकी नजर – किसान
किसान नेताओं ने यह भी कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने सही बात की है कि सरकार को किसानों से सीधे संवाद करना चाहिए और बल प्रयोग से बचना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किसान आंदोलन पर सुनवाई की थी, जिसमें अदालत ने किसानों पर कोई प्रतिबंध न लगाने का आदेश दिया. अदालत ने कहा था कि, किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण है और इसे खत्म करने की दिशा में कोई आदेश नहीं दिया जाएगा. किसान नेता पढेर ने यह भी कहा कि, वे सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर चर्चा करेंगे और सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार करेंगे. किसान आंदोलन के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया और आगामी फैसले पर सबकी नजरें टिकी हैं.