यूपी में लगेगा VVIP का जमावड़ा, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री समेत दिग्गज का होगा दौरा
आज रविवार को उत्तर प्रदेश में वीवीआईपीओं (VVIP) का जमावड़ा लगेगा। देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री समेत कई दिग्गज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री गोरखपुर में किसानों के लिए बहुप्रतीक्षित योजना का शुभारंभ करेंगे।
साथ ही कुंभ नगरी प्रया.गराज में संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। साथ ही राष्ट्रपति लखनऊ में विश्वस्तरीय अपोलो हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री आज कुंभनगरी प्रयागराज में पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे। जानकारी के अनुसार गोरखपुर में आयोजित रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से सीधे प्रयागराज कुंभ पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री कुंभ में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह अक्षय वट के दर्शन भी करेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 2.50 बजे पहुंचेंगे डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां 3 बजे संगम नोज पर स्नान करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी संगम पर पूजा अर्चना और गंगा आरती करेंगे। पंडित दीपू मिश्रा के नेतृत्व में पूजन संपन्न कराया जाएगा।
Also Read : मर्डर कर थाने पहुंचा नशे में धुत्त पति बोला साहब… मैंने अपनी पत्नी को मार डाला
पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ के दौरान पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। आजाद भारत में इससे पहले वर्ष 1954 के कुंभ में प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू ने मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाई थी।
पीएम मोदी पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाकर देश के कल्याण की कामना करेंगे। संगम तट से ही दुनिया भर को स्वच्छता के साथ ही समरसता का संदेश भी देंगे। देशवासियों को आध्यात्मिक परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संदेश भी उनका यह प्रवास देगा। यहीं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने के बाद शाम लगभग 4:30 बजे हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। हेलीकॉप्टर से 4:45 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां शाम 5:10 बजे उनके दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले उन्होंने कुंभ का औपचारिक शुभारंभ 16 दिसंबर को किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)