धर्म के नाम पर डराना भी आतंकित करना है : प्रकाश राज
हिंदू आतंकवाद पर विवाद गहराता जा रहा है। कमल हसन के बाद अभिनेता प्रकाश राज भी इसी बहस में कूद पड़े हैं। प्रकाश राज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि यदि मेरे देश की सड़कों पर युवा कपल्स के साथ नैतिकता के नाम पर बदसलूकी करना आतंकित करना नहीं है।
नैतिकता के नाम पर किसी को डराना आतंकित करना नहीं
गोहत्या के मामली संदेह पर कानून हाथ में लेते हुए लोगों को पीटकर मार डालना आतंकित करना नहीं है। आपको बता दें कि दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता कमल हासन की ओर से ‘हिंदू आतंकवाद’ का विवादित मुद्दा उठाए जाने के बाद अब ऐक्टर प्रकाश राज ने भी ऐसी ही टिप्पणी की है। परोक्ष रूप से बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों पर निशाना साधते हुए प्रकाश राज ने ट्वीट किया, ‘यदि संप्रदाय, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर किसी को डराना आतंकित करना नहीं है तो फिर आतंकित करना क्या है।’
also read :ऐसे रखें अपने दिल का खास ख्याल
प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा, ‘यदि मेरे देश की सड़कों पर युवा कपल्स के साथ नैतिकता के नाम पर बदसलूकी करना आतंकित करना नहीं है। गोहत्या के मामली संदेह पर कानून हाथ में लेते हुए लोगों को पीटकर मार डालना आतंकित करना नहीं है।
जब केरल में मुस्लिम अतिवादी संगठन राडार पर हैं
यदि किसी को ट्रोलिंग करना, गालियां देना और जरा सी असहमति पर चुप रहने की धमकी देना आतंकित करना नहीं है तो फिर क्या है/’ गौरतलब है कि कमल हासन की ओर से ‘हिंदू आतंकवाद’ को लेकर विवादित टिप्पणी के जवाब में बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा था कि उन्होंने ऐसे वक्त पर यह मामला उठाया है, जब केरल में मुस्लिम अतिवादी संगठन राडार पर हैं।
हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है
यही नहीं विनय कटियार ने हासन पर हिंदू समाज के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इससे पहले राजनीति में आने की तैयारी कर रहे कमल हासन ने एक तमिल मैगजीन के लिए लिखे लेख में कहा था कि राइट विंग हिंसा में शामिल है और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है।
अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वाराणसी में कमल हासन के खिलाफ कोर्ट में परिवाद भी दाखिल किया गया है। इस पर 4 नवम्बर को सुनवाई होगी। अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी की ओर से एसीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। साथ ही मांग की गई कि अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में तलब किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)