पेट्रोल पंपों से हटेंगी पुरानी डिस्पेंसिंग यूनिट

0

पेट्रोल-डीजल की घटतौली रोकने के लिए टैंपर प्रूफ पल्सर लगाने का काम अगले साल फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा वर्ष 2010 से पहले की बनी डिस्पेंसिंग यूनिट हटाने की कवायद भी शुरू हो गई है। इनमें से कुछ ऐसी मशीनें भी हैं जहां मदर बोर्ड बदलकर मशीनों को अपग्रेड किया जा रहा है। वहीं जहां पर पल्सर खराब होंगे वहां पल्सर बदले जाएंगे। इंडियन ऑयल के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में अब तक करीब 8 हजार पल्सर बदले जा चुके हैं।

also read : गुजरात: AAP और BSP से ज्यादा NOTA को मिला वोट

इसी वर्ष 27 अप्रैल को पेट्रोल पंपों में चिप लगाकर घटतौली करने का मामला सामने आया था। एसटीएफ ने राजधानी में छापेमारी कर इस मामले का खुलासा किया था। इसके बाद प्रदेश भर के 6,745 पेट्रोल-डीजल पंपों की जांच करवाई गई थी। इसमें 345 पंपों पर घटतौली मिली थी।

अधिकारियों ने टैंपर प्रूफ पल्सर लगाने का फैसला लिया था

लखनऊ में ही 45 पंपों पर गड़बड़ी मिली थी, जिसके बाद उन्हें बंद कर दिया गया था। वहीं पूरे प्रदेश में 194 पंपों पर चिप और रिमोट के जरिए घटतौली की जा रही थी। इस खुलासे के बाद हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने टैंपर प्रूफ पल्सर लगाने का फैसला लिया था।

अगले साल फरवरी तक पूरा होगा काम

पल्सर बदलने के मामले में बीपीसीएल ने 90 फीसदी तो एचपीसीएल ने 70 फीसदी पंपों पर पल्सर बदल दिए हैं। वहीं इंडियन ऑयल के पंपों पर पल्सर बदलने का काम काफी धीमी रफ्तार से हो रहा है। इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक एके वर्मा ने बताया कि फरवरी तक सभी पंपों पर टैंपर प्रूफ पल्सर लगा दिए जाएंगे। जरूरत के मुताबिक डिस्पेंसिंग यूनिट भी बदली जा रही हैं।

500 से डिस्पेंसिंग यूनिट बदलेंगी

अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश भर में करीब चार हजार डिस्पेंसिंग यूनिट मिडको कंपनी की लगी है। इसी तरह गिलबार्कों की चार हजार, टोकियम और ब्रेसरवैन की करीब 400-400 और टैसूनों कंपनी की अलग-अलग पंपों पर 50 डिस्पेंसिंग यूनिटें लगी हैं। इसमें से 500 से ज्यादा डिस्पेंसिंग यूनिट बदली जाएंगी।

also read : बढ़े मुस्लिम विधायक, पहले से दोगुनी हुई संख्या

• ऑयल कंपनियों के निर्देश के बाद हटाने की कवायद शुरू• दो महीने में लगा दिए जाएंगे टैंपर प्रूफ पल्सर• राजधानी के 43 तो प्रदेश के 194 पंपों पर मिली थी चिप• 345 पंपों पर मिली थी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More