संतान प्राप्ति के लिए लोलार्क कुंड का स्नान 9 को, डीसीपी पहुंचे

समाजिक संगठन एवं मंदिर व्यवस्थापकों के साथ अस्सी स्थित होटल में हुई बैठक

0

वाराणसी के भदैनी स्थित लोलार्क कुंड में संतान प्राप्ति के लिए स्नान की वर्षों से चली आ रही परम्परा और मान्यता के तहत नौ सितम्बर को वृहद मेला लगेगा. इस मौके पर वाराणस समेत दूर-दराज से आये लाखों लोग कुंड में स्नान लोलार्केश्वर महादेव से संतान प्राप्ति की कामना करेंगे. स्नाना के दौरान भीड़ को देखते हुए यातायात और सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे हैं. गुरूवार को डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने अस्सी स्थित होटल में समाजिक संगठन एवं मंदिर व्यवस्थापकों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की.

Also Read: मंत्री और सांसद संग विधायक ने चाय की दुकान पर लगाई चौपाल, चलाया स्वच्छता अभियान

मेला क्षेत्र में होगी दो जोन के पुलिसकर्मियों की तैनाती

बैठक में स्नानार्थियों की सुविधा के लिए किये जानेवाले उपायों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद डीसीपी ने मेला क्षेत्र निरीक्षण किया. डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि इस बार कुंड में स्नान के लिए ज्यादा भीड़ का अनुमान है. इसे देखते हुए बैरिकेडिंग से लगायत पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है. यहां दो जोन के पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. मेला क्षेत्र को दो सेक्टर में बाटा जायेगा. इसके साथ ही गंगा घाट पर जलपुलिस, एनडीआरएफ और मेल क्षेत्र में आरपीएफ और इंटेलिजेंस की टीम को लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि कुंड में एक रास्ते से प्रवेश दिया जायेगा.

Also Read: हाय रे इंसान… अब शिक्षा का मंदिर भी नहीं सुरक्षित…

कुंड में किसी को कपड़ा बदलने की अनुमति नही

नगर निगम को आदेश दिया गया हैं कि कुंड की ओर जाने वाले रास्ते का सीवर, सफाई, मार्ग मरम्मत करा दिया जाय. श्रद्धालुओं के जानेवाले मार्ग पर मैट बिछाया जायेगा. कुंड में किसी को कपड़ा बदलने की अनुमति नहीं दी जायेगी. आसपास से गलियों को सिर्फ निकासी का ही आदेश दिया गया है. डीसीपी बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग के लिए समाज संगठन द्वारा अस्थाई सहायता कक्ष भी बनाया जायेगा. जहां लाउडहेलर के माध्यम से खोया-पाया, भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं को सचेत किया जाएगा. डीसीपी ने आम जन से अपील की है कि अफवाहों से बचते हुए अपने सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें व जेबकतरों और चेन स्नैचरों से सावधान रहें. यदि इस प्रकार की कोई बात हो तो तत्काल ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी या स्थानीय पुलिस को सूचित करें. बैठक में एडीसीपी नीतू कात्यायन, एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा, इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी अस्सी राहुल मौर्या, जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश कुमार, वीडीए और नगर निगम के साथ मंदिर के पुरोहित सहित आम अन्य लोग रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More