पाटीदारों का कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टिमेटम
पाटीदारों को आरक्षण देने के प्रस्तावित फॉर्म्युले को अंतिम रूप देने के लिए हार्दिक पटेल की अगुआई वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और कांग्रेस के बीच शुक्रवार को दिल्ली में अहम बैठक होनी थी। लेकिन कांग्रेस नेताओं द्वारा ‘नंजरअंदाज’ किए जाने से नाराज पटेल नेताओं ने कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए कहा है कि इस समयसीमा के भीतर अपना रुख साफ कीजिए नहीं तो हम आपके विरोध में पीएएएस ने धमकी दी है कि अगर कांग्रेस कोई निर्णायक फॉर्म्युला देने में नाकाम रहती है तो वह उसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
अल्पेश ठाकोर को 12 सीटें देने का वादा किया है
कांग्रेस ने चुनाव में पीएएएस को 6 सीटें देने का भरोसा दिया है, जबकि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को 12 सीटें देने का वादा किया है। पटेल आरक्षण पर बातचीत के प्रभारी और पीएएएस के सदस्य दिनेश बम्भाणिया ने शुक्रवार को कहा, ‘कांग्रेस नेताओं ने दोपहर में हमे कोटा मुद्दे पर बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया था।
अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने हमारे फोन तक नहीं उठाए
हम उनका घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन उन्होंने हमसे बात नहीं की। यहां तक कि पार्टी हाईकमान के साथ बैठक रखने वाले गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने हमारे फोन तक नहीं उठाए। पाटीदार कांग्रेस से धोखा नहीं खा सकते।’ बम्भाणिया ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर वे 24 घंटे में अपना रुख साफ नहीं करते तो हम उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू करेंगे।
गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत से मिलना था
हम कांग्रेस द्वारा खड़े किए गए पाटीदारों का भी विरोध करेंगे।’ हार्दिक के करीबी सहयोगी बम्भाणिया की अगुआई में पीएएएस की कोर कमिटी के सदस्यों को शुक्रवार को दिल्ली में भरतसिंह सोलंकी और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत से मिलना था।
पीएएएस टीम के साथ कॉम्युनिकेशन गैप हुआ था
गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, ‘ पीएएएस टीम के साथ कॉम्युनिकेशन गैप हुआ था। हमारे नेता सीईसी और दूसरी बैठकों में व्यस्त थे, इसलिए वे पीएएएस नेताओं से नहीं मिल पाए। वे सभी मुद्दों को हल करने के लिए कल (शनिवार को) मिल सकते हैं।’
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)