टीएमसी सांसद ने उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री कर उड़ाया मजाक, राहुल ने बनाया वीडियो
नई संसद के प्रवेश द्वार को घेरते हुए मंगलवार को विपक्ष के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ की मिमिक्री कर उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आए. उनको ऐसा करते देख विपक्षी सांसदों ने जमकर ठहाके भी लगाए. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मोबाइल फोन से इसका वीडियो बनाते दिखाई दिए.
घोर निंदनीय !
भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी की मिमिक्री करके तृणमूल कांग्रेस सांसद श्री कल्याण बनर्जी ने भारतीय संविधान और संवैधानिक पद पर आसीन एक व्यक्ति का घोर अपमान किया है।
राजनीति में पक्ष-विपक्ष, समर्थन-विरोध चलता रहता है परन्तु एक दूसरे की मान-मर्यादा का… pic.twitter.com/PovOg2b2iD
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 19, 2023
Also Read : I.N.D.I.A Alliance: बंगाल की सीएम ममता ने पीएम कैंडिडेट के लिए खड़गे का नाम सुझाया
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस कृत्य को शर्मनाक हरकत करार दिया
#WATCH टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा सभापति की नकल करने और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा घटना का वीडियो बनाने पर जगदीप धनखड़ ने कहा, "गिरावट की कोई हद नहीं है…मैं यही कहूंगा कि उन्हें सद्बुद्धि आए…" pic.twitter.com/eAwivnw5F0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
दोनों सांसदों की इस हरकत को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ ने आहत होकर कहा, “ये बेहद शर्मनाक है. उन्होंने राज्यसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम से कहा- जब मेरा मजाक उड़ाया जा रहा था, तो आपके एक सीनियर सांसद (राहुल गांधी) वीडियोग्राफी कर रहे थे. सोचिए मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी.
धनखड़ ने कहा- इंस्टाग्राम पर कांग्रेस ने इसका वीडियो भी शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया. मैंने देखा कि एक सांसद ने टीवी पर कैसे गिरावट की हद पार कर दी, भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे.
विपक्ष घमंड में है चूरः संबित पात्रा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए राहुल को शहजादा बताते हुए उनकी मंशा पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि राहुल बात तो देश जोड़ने की करते हैं, लेकिन दरअसल वह हमेशा देश तोड़ने में ही जुटे रहते हैं. पात्रा ने कहा कि विपक्ष घमंड में चूर है और जनता उसे आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखा देगी.
देश याद रखेगा…
जब देश के उपराष्ट्रपति और संवैधानिक संस्था का माखौल बनाया जा रहा था, तो शहज़ादा खड़ा होकर वीडियो बना रहा था।
भारत तोड़ने वालों का साथ लेकर भारत जोड़ने का स्वांग रचने वालों का मुख्य एजेंडा, जोड़ना नहीं तोड़ना ही है।
घमंडियों के घमंड का अंत 2024 में देश की जनता… pic.twitter.com/WMN10oRBOK
— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 19, 2023
अब तक 141 विपक्षी सांसद लोकसभा-राज्यसभा से सस्पेंड
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को सुबह से तीन बार स्थगित की गई. इसके बाद लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इससे पहले सोमवार को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसद सस्पेंड किए गए थे.
कल्याण बनर्जी भी सोमवार को लोकसभा से सस्पेंड हुए थे. इस तरह अब कुल 141 सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. यही नहीं, लोकसभा की प्रश्नसूची से 27 सवाल भी हटा दिए गए हैं. ये सवाल निलंबित सांसदों की तरफ से पूछे गए थे.