अमित शाह मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें, अगर मैं हार गया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा: अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह चुनाव जीत जाएंगे तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
अमित शाह को अभिषेक बनर्जी की चुनौती
अभिषेक बनर्जी ने मथुरापुर में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘यदि आप चाहते हैं कि अभिषेक बनर्जी सक्रिय राजनीति छोड़ दें, तो मैं चाहूंगा कि आप उन तीन विकल्पों में से किसी एक को पूरा करें जो मैं आज आपको दे रहा हूं. आप राज्य का 1,64,000 करोड़ रुपये का बकाया जारी करें और मैं 24 घंटे के भीतर सेवानिवृत्त हो जाऊंगा. दूसरा विकल्प यह है कि पीएम आवास योजना की धनराशि जारी करें.’’
“हार गया तो राजनीति छोड़ दूंगा”
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘‘डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन अभी शुरू नहीं हुआ है. इसलिए तीसरा विकल्प यह है कि आप ( अमित शाह) यहां से चुनाव लड़ें और मुझे हराएं. मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा.’’
अभिषेक ने किया पलटवार
बता दें कि अमित शाह ने एक दिन पहले मेमारी में बयान दिया था कि ममता बनर्जी अभिषेक बनर्जी को सीएम बनाना चाहती हैं. जिसपर पलटवार करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हर कोई अमित शाह के जैसा नहीं है.
यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly : बीजेपी में शामिल हुई ”अनुपमा”
टीएमसी नेता ने दावा किया, ‘‘आप अपने बेटे को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. सभी आपके जैसे नहीं हैं. आप कभी किसी आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे. आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो जेल गये थे. हमें आपसे नैतिकता सीखने की जरूरत नहीं है.’’