हो गया फैसला : तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री, संभालेंगे प्रदेश की कमान

tirath-singh-rawat

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक 11 मार्च को नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जा सकती हैं।

कल ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। 2017 में उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था।

गढ़वाल से बीजेपी सांसद हैं तीरथ सिंह रावत-

तीरथ सिंह रावत साल 2007 में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री चुने गए। वह राज्य चुनाव अधिकारी और प्रदेश सदस्यता प्रमुख भी रह चुके हैं।

तीरथ सिंह रावत साल 2000 में नवगठित उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री बने। तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से बीजेपी सांसद हैं और अब वह उत्तराखंड के नए सीएम बनेंगे।

मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा-

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मंगलवार की शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को अपना इस्तीफा सौंपा।

मंगलवार सुबह से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। राज्यपाल से मुलाकात से पहले रावत की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने की उम्मीद भी जताई जा रही थी।

हालांकि 60 वर्षीय भाजपा नेता ने मीडिया से बातचीत करने से पहले ही मौर्या से मुलाकात कर अपना त्यागपत्र सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: UP और उत्तराखंड के ‘लव जिहाद’ अध्यादेश को SC में चुनौती

यह भी पढ़ें: कोविड-19 लॉकडाउन : उत्तराखंड के गांवों में एम्बुलेंस के जरिए उपचार

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)