भीषण गर्मी में नहीं चलेगी बच्चों की क्लास, 23 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों समेत अभिभावकों और शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। समस्त बोर्ड के समस्त स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की अवधि बढ़ा दी गई है।
दरअसल जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एक आदेश जारी कर स्कूलों आगामी 23 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने ने कहा कि जो विद्यालय शुरू हो गए है वो तत्काल इस आदेश का अनुपालन करे। यदि कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
यह आदेश 12 तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों को इस आदेश का पालन करना होगा। जनपद लखनऊ के समस्त बोर्ड के समस्त सरकारी/गैर सरकारी/एडेड विद्यालय आगामी 23 जून 2019 तक बंद रहेंगे।
बात दें कि बीते दिन यानी सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वायुमंडल की आद्रता 86 फीसदी रही। मंगलवार को तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: बिहार : लू लगने से 44 लोगों की मौत, टूटा 10 सालों का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: UP की गर्मी बनी काल, स्लीपर कोच में हुई केरल के चार लोगों की मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)