टिकटॉक का शौक जानलेवा, लाइक कम मिली तो दी जान
उम्मीद थी कि इस Tik Tok पर लाइक्स की संख्या बहुत होगी
गौतमबुद्ध नगर : यहां टिकटॉक (Tik Tok) के शौकीन को उसका शौक जानलेवा साबित हुआ। टिकटॉक शौकीन ने चंद दिन पहले एक टिकटॉक Tik Tok बनाया था। उम्मीद थी कि इस Tik Tok पर लाइक्स की संख्या बहुत होगी। जब उम्मीद के मुताबिक Tik Tok पर लाइक्स नहीं आये, तो फांसी लगाकर जान दे दी।
मामला दर्ज
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में अखिलेश ने सीएम योगी को दी सलाह, डराकर नहीं…
इस सिलसिले में नोएडा थाना 39 पुलिस ने आत्हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना थाना क्षेत्र में स्थित गांव सलारपुर की है। Tik Tok से मरने वाले युवक की उम्र 18 साल थी। घटना गुरुवार को घटी। घटना के बारे में पुलिस को सूचना युवक के पिता ने दी थी।
शव कब्जे में ले लिया
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया। शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस को युवक के पिता ने टिकटॉक Tik Tok वाली बात बताई है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने कहा, कोरोना संदिग्ध मिले तो थाना प्रभारियों की होगी जवाबदेही
रिश्ते टूटने से बचाने को ऑनलाइन निकाह
गुना से खबर है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है और सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल किया जा रहा है। इसका एक उदाहरण मध्य प्रदेश के गुना में देखने को मिला जहां निकाह ऑनलाइन कबूल कराए गए और विदाई लॉक डाउन खत्म होने के बाद होगी।
चार स्थानों पर सामूहिक विवाह
गुना के शहर काजी नूर उल्लाह यूसुफ जई ने शुक्रवार को बताया कि गुना जिले में 16 अप्रैल को चार स्थानों पर सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन किया गया था। इनमें 150 निकाह होने थे, मगर कोरोना के कारण सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया। अधिकांश तो बाद में निकाह करने के लिए राजी हो गए मगर 12 जोड़ों का निकाह जरुरी था क्योंकि इनमें कई ऐसे थे जिनके रिश्ते बड़ी मुश्किल से हुए थे। लिहाजा ऑनलाइन निकाह पढ़ाने का फैसला हुआ।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)