भोजपुरी स्टार पवन सिंह को टिकट, बंगाल में विवाद

0

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भाजपा ने इस सूची में भोजपुरी के कई सितारों को मौका दिया है लेकिन इस बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह को आसनसोल में टिकट देने के बाद बंगाल में विवाद खड़ा हो गया है. बता दें कि यहां अभी आसनसोल से TMC से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा है. इसी बीच आसनसोल से पवन सिंह को बीजेपी से टिकट मिलने पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के साथ टीएमसी नेता साकेत गोखले ने हमला बोला है.

क्यों हो रहा पवन सिंह का विवाद?

आपको बता दें कि भाजपा के टिकट देने के बाद पवन सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. टिकट के बाद उन्हें कुछ गानों को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. इन गानों में टाइटल और बोल बंगाल की महिलाओं को लेकर हैं. इसमें हसीना बंगाल के….बंगाल वाली माल गाने प्रमुख हैं. इन्हीं गानों को लेकर पवन सिंह पर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस की तरफ से निशाना साधा गया है.

शत्रुघन सिन्हा का बयान

पवन सिंह को टिकट मिलने पर TMC सांसद शत्रुघन सिंह ने कहा कि उनकी सभी के लिए शुभकामनाएं हैं. बीजेपी ने किसको टिकट दिया है. यह उनकी पार्टी का मामला है.

गोखले ने किया मालवीय के उस पोस्ट पर पलटवार

पवन सिंह के टिकट देने के बाद गोखले ने यह पलटवार अमित मालवीय के उस पोस्ट पर पलटवार किया है. उन्होंने उनकी पोस्ट में लिखा कि- यह देखना सुखद है कि टीएमसी नेता एक लोकप्रिय भोजपुरी कलाकार को उसके काम के लिए बदनाम करते हैं, जबकि उनमें से आधे की रखैल या दूसरी पत्नियां हैं, जो उनसे आधी उम्र की हैं, कुछ मामलों में उनकी पहली पत्नी से पैदा हुई बेटी से भी छोटी हैं. तो उपदेश देना बंद करो. उनका सम्मान करें, जो आजीविका के लिए काम करते हैं.

Anant-Radhika Pre Wedding: स्टेज पर एक साथ थिरकते नजर आए बॉलीवुड के तीनों खान

सोशल मीडिया में हो रहे ट्रेंड्स

पवन सिंह को आसनसोल से टिकट मिलने के बाद अब पवन सिंह ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि, उन्होंने कई बंगाली महिलाओं पर अश्लील गाने गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More