दो दर्जन आईपीएस के तबादले की लिस्ट में वाराणसी के तीन पुलिस अफसर
राज्य सरकार अगले महीने दो जोन के एडीजी समेत करीब दो दर्जन आईपीएस अधिकारियों को तबादले की तैयारी में है. चुनाव आयोग के निर्देश पर एक ही जिले में तीन वर्ष से तैनात अधिकारियों को हटाया जाना है. इसके अलावा जोन, रेंज, कमिश्नरेट और जिलों में तैनात ऐसे अधिकारी भी हटाए जाएंगे, जिन्होंने वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव कराया था उनका तबादला नहीं किया गया. शासन ने ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार कर ली गयी है.इस सूची में वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात अमित कुमार प्रथम, डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर, डीसीपी काशी जोन राम सेवक गौतम भी शामिल हैं.
Also Read : काशी के मंदिर करा रहे दक्षिण भारत का अहसास, तमिल मेहमानों के आखिरी दल काेे वणक्कम
चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाये जा चुके हैं 250 पीपीएस अधिकारी
चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक करीब 250 पीपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया जा चुका है। जिन आईपीएस अफसरों का तबादला होना है उनमें मेरठ के एडीजी जोन राजीव, गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार, अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात एसपी पीके तिवारी, रईस अख्तर, एसएम कासिम आबिदी, श्याम नारायण सिंह और नोएडा कमिश्नरेट में तैनात एसपी हरीश चंदर शामिल हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव से तैनात अधिकारी हटाये जाएंगे
इसके अलावा बीते विधानसभा चुनाव से तैनात जिन अधिकारियों को हटाया जाना है, उनमें वाराणसी के एडीजी जोन रामकुमार, कानपुर के आईजी रेंज प्रशांत कुमार द्वितीय, झांसी के डीआईजी जोगेंद्र कुमार, कानपुर कमिश्नरेट में तैनात सलमान ताज पाटिल, प्रमोद कुमार, आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य, वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात अमित कुमार प्रथम, डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर, डीसीपी काशी जोन राम सेवक गौतम, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर्णा रजत कौशिक, बदायूं के एसपी ओमप्रकाश सिंह आदि शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि इस फेहरिस्त में शामिल कई अधिकारियों को गुरूवार को ही पदोन्नत किया गया है.