असलहा लहराते हुए मारपीट करनेवाले तीन छात्र गिरफ्तार

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 11 जनवरी को दिनदहाड़े हुई थी वारदात

0

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अवैध पिस्टल लहराते हुए मारपीट के मामले में शुक्रवार को सिगरा पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.

Also Read : कहीं BJP शंकराचार्यों को भी सनातन विरोधी न घोषित कर दें-अखिलेश यादव

सिगरा पुलिस ने शुक्रवार को घटना में शामिल आरोपितों के बारे में खुलासा किया. बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में चांदपुर के निवासी अभिषेक कुमार मिश्रा और काशी विद्यापीठ के पास का रहनेवाले सोनू शुक्ला उर्फ कुंडल हैं. सोनू मूल रूप से बिहार के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया का निवासी है और यह काशी विद्यापीठ के पास रहता है. इसके अलावा प्रांजल उपाध्याय को भी गिरफ्तार किया गया है. प्रांजल मूलरूप से गाजीपुर जिले के गहमर थना क्षेत्र के उत्तर टोला का निवासी है और यह काशी विद्यापीठ के हास्टल के रूम नम्बर 72 में रहता है. सोनू अपराधिक प्रवृति का है. इसके खिलाफ सिगरा थाने में पहले से बलवा, मारपीट, 7 सीएलए समेत विभिन्न धाराओं के तहत पहले से मुकदमे दर्ज थे. यह वर्ष 2018 से अपराधिक मामले में संलिप्त रहा.

हास्टल में रहनेवाला एक छात्र भी है शामिल

पुलिस ने बताया कि 11 जनवरी को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में डिप्लोमा के छात्र रविकांत शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था. रविकांत लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के चौरा नगर कालोनी का निवासी है. उसने बताया कि बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के कोटवां नरायनपुर के मूल निवासी शशांक राय ने अपने साथियों के साथ असलहा लहराते हुए मारपीट की थी. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय परिसर में गुरूवार की दोपहर एक युवक ने असलहा लेकर सरेआम एक छात्र को मारने के लिए दौड़ा लिया था. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद कुछ छात्रों ने युवक से असलहा छीन लिया था. इसके बाद उस असलहे को पुलिस के हवाले कर दिया गया था. इस घटना के बाद से परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ था. बताया जा रहा है कि एक छात्रा पर कमेंट के विवाद को लेकर यह घटना हुई थी। लेकिन यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. बाद में सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More