उन्नाव में CBI की तीन अलग अलग टीम पहुंची माखी थाना
भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के सामूहिक दुष्कर्म तथा पीडि़ता के पिता की जेल में हत्या के मामले में आरोपों की जांच की गति सीबीआई ने तेज कर दी है। उन्नाव में सीबीआई की तीन अलग-अलग टीमें आज माखी थाना पहुंचीं। इनमें एक दिल्ली बायोलॉजी डिवीजन सीएफएसएल टीम भी शामिल है। इस टीम के साथ सीबीआई के आईजी जीके गोस्वामी और एसपी सीबीआई भी हैं।
सीएफएसएल टीम दिल्ली से माखी थाने पहुंची
सीबीआइ की तीन अलग अलग टीमें उन्नाव में आज सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस और माखी ताना पहुंची। इस गेस्ट हाउस से पीडि़ता और उसकी मां को सीबीआई की टीम माखी लेकर पहुंची। छह सदस्यीय सीएफएसएल टीम दिल्ली से माखी थाने पहुंची।आज सीबीआई की टीम की योजना घटनास्थल का मैप बनाने, घटना का डेमो करने के साथ पीडि़ता के सामने विधायक कुलदीप सेंगर और शशि सिंह से पूछताछ करने की है।
Also Read : ATM में कैश की तंगी से फिर नोटबंदी जैसे हालात
आज सुबह से ही सीबीआई की टीम के आने का इंतजार हो रहा था। करीब 12 बजे एसपी राघवेंद्र वत्स समेच सात सदस्यीय सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस पहुंची।इस टीम में शामिल अधिकारी पीडि़ता और उसके चाचा से बात कर रहे थे उसी दौरान करीब 12 बज कर 40 मिनट पर तीन सदस्यीय एक और टीम पहुंच गईं उसमें सीबीआई के आईजी जीके गोस्वामी थे। करीब 12 बजकर 50 मिनट पर छह सदस्यीय तीसरी सीएफएसएल टीम दिल्ली से लखनऊ होते हुए सीधे माखी थाने पहुंची।
गांव में उसके घर के लिए रवाना हो गई
वहीं करीब सवा बजे सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस से सीबीआईकी दोनों टीमें पीडि़ता और उसकी मां को लेकर माखी थाने पर लेकर निकली।यहां पर माखी थाना पहुंच कर करीब 20 मिनट रुकने के बाद तीनों टीमे पीडि़ता और उसकी मां को लेकर गांव में उसके घर के लिए रवाना हो गई। सीबीआई एसपी राघवेंद्र वत्स के निर्देश पर पुलिस ने मीडिया को गांव में घुसने से रोक दिया। फिलहाल टीम पीडि़ता के घर में मौजूद है।
दुष्कर्म के वक्त तैनात रहे बीट दारोगा तलब
सीबीआई के आईजी और एसपी के थाने पहुंचने के पहले ही जून 2017 को बीट प्रभारी रहे दारोगा अजय राजावत को बुला लिया गया, जो वर्तमान में वर्तमान में सफीपुर कोतवाली में तैनात है।
सीबीआई ने खंगाली 6 निलंबित पुलिसकर्मियों की कॉल डिटेल
उन्नाव रेप केस मामले में सीबीआई की जांच तेजी से शुरू कर दी है। सीबीआई ने इस मामले में निलंबित पुलिसवालों से भी पूछताछ की। इन पुलिसकर्मियों पर आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के कहने पर पीड़िता के पिता के ऊपर जुल्म करने का आरोप है।सीबीआई ने सभी पुलिसकर्मियों की कॉल डिटेल भी निकाल ली है। इस बात की भी छानबीन की जा रही है घटना के दौरान इनकी और विधायक के बीच कितने बार बातचीत की गई है। सीबीआई इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि इन पुलिसकर्मियों और विधायक के बीच किन-किन मौकों पर बातचीत हुई है और क्या इस बातचीत का घटना से भी कोई संबंध रहा है।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)