अगवा किये गए सुरक्षाकर्मियों को पुलिस ने कराया मुक्त
झारखंड में अगवा किए गए भारतीय जनता पार्टी के सांसद करिया मुंडा के तीनों सुरक्षाकर्मियों को मुक्त (freed)करा लिया गया है। सैको थाना क्षेत्र की ओर से बताया गया है कि तीनों सुरक्षाकर्मी सकुशल हैं। इन तीनों को पत्थलगढ़ी आंदोलन के समर्थकों ने अगवा कर लिया था।
आईजी नवीन कुमार सिंह भी घाघरा गांव पहुंच गए थे
बता दें कि कई दिनों से खूंटी प्रशासन अगवा हुए सुरक्षाकर्मियों को मुक्त कराने की कोशिश में लगा था। खुद आईजी नवीन कुमार सिंह भी घाघरा गांव पहुंच गए थे लेकिन सफल नहीं हो सके थे।
Also Read : कांग्रेस प्रवक्ता का पेपर हुआ लीक, जमकर हुई नकल
गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर पत्थलगड़ी समर्थकों के साथ पुलिस की झड़प के बाद करीब दो सौ समर्थकों ने अनिगड़ा गांव पहुंच सांसद करिया मुंडा के तीन सुरक्षाकर्मियों को अगवा कर लिया। उन्हें घाघरा ले जाया गया और ग्रामसभा में बंधक बनाकर रखा गया।
पत्थलगड़ी समर्थकों की मांग है कि राष्ट्रपति, राज्यपाल और सुप्रीम कोर्ट के जज ग्रामसभा में आकर पत्थलगड़ी पर बहस करें, उसके बाद अपहृत जवानों को छोड़ा जाएगा। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)