शिवराज कैबिनेट में तीन नए चेहरों को मिली जगह
शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार शनिवार को हो गया। शिवराज कैबिनेट(Shivraj cabinet) में तीन नए मंत्री शामिल किए गए हैं। राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में नारायण सिंह कुशवाह, जालम सिंह पटेल और बालकृष्ण पाटीदार ने नए मंत्री के रूप में शपथ ली हैं। नारायण सिंह कुशवाह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि दो अन्य मंत्रियों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है।
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में चर्चित चेहरा हैं नारायण सिंह
नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर-चंबल संभाग के चेहरे हैं जो संघ के दलित-पिछड़ों को सत्ता संगठन में अहम पद देने के एजेंडे पर तो खरे उतरते ही हैं। साथ ही मुंगावली-कोलारस उपचुनाव में बीजेपी का सियासी पलड़ा भारी करने में भी मददगार हैं।
Also Read : तेजस्वी जी… पहले अपने पिता को तो आजाद कराओ
जालम सिंह पटेल प्रह्लाद पटेल के भाई हैं
जालम सिंह पटेल प्रह्लाद पटेल के भाई हैं और नरसिंहपुर में अपना रसूख रखते हैं। बालकृष्ण पाटीदार खरगोन से आते हैं, किसान आंदोलन के दौरान पाटीदारोंकी नाराजगी को दूर करने की कवायद के तौर पर इसे देखा जा रहा है।
(साभार- न्यूज 18 हिंदी)