IIT BHU में तीन दिवसीय काशी यात्रा आज से , 12 हजार छात्र-छात्राओं में होगी प्रतिस्पर्धा

0

काशीयात्रा (केवाई), IIT BHU वाराणसी का तीन दिवसीय वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव आज यानी 19 जनवरी से शुरू होगा. उत्सव के 41वें संस्करण का आयोजन 21 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान 60 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किएं जाएंगे. इसमें पूरे देश से 350 कालेज के करीब 12 हजार छात्र-छात्राएं प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे.

फ्यूजन फिएस्टा और बॉलीवुड नाइट्स कार्यक्रम

स्टूडेंट पार्लियामेंट के वाइस प्रेसीडेंट प्रणव सुरेश, फेस्टिवल कन्वेनर खुश गोयल फेस्टिवल एडवाइजर पुरंजय खानीजो ने जिमखाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन के बारे में जानकारी दी. बताया कि तीन दिन चलने वाले इस समारोह में अभिनय (नाटकीय प्रतियोगिता), बंदिश (भारतीय संगीत प्रतियोगिता), क्रॉसर्विड्ज़ (रॉक संगीत प्रतियोगिता), एनक्तिज्टा (क्विज़ प्रतियोगिता), मिराज (फैशन प्रतियोगिता), नटराज (नृत्य प्रतियोगिता), टूलिका (कला प्रतियोगिता), संवाद (साहित्यिक प्रतियोगिता) का आयोजन किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त प्रोनाइट्स में ईडीएम नाइट्स, फ्यूजन फिएस्टा और बॉलीवुड नाइट्स कार्यक्रम होगा. ये सभी आयोजन शताब्दी भवन, स्वतंत्रता भवन, लेक्चरर थियेटर-1, लेक्चरर थियेएट-3, कक्ष संख्या जी-11, राजपुताना ग्राउंड और एडीवी ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे. तीसरे दिन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी.

Also Read : Ram Mandir: 22 जनवरी को स्कूल संग दफ्तरों पर ताला… इन राज्यों में रहेगी छुट्टी

IIT BHU में भरपूर शास्‍त्रीय संगीत का हो रहा आयोजन

काशीयात्रा-24 में ख्यातिलब्ध बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार और शास्त्रीय संगीत गायक पंडित उदय भावलकर अपनी प्रस्तुति देंगे. समापन 21 जनवरी को होगा. बताया कि काशीयात्रा में मशहूर पटकथा लेखक और गीतकार आईआईटी बीएचयू के पुरा छात्र वरूण ग्रोवर, हिट वेब सीरीज पंचायत फेम अभिनेता चंदन रॉय आदि भी शिरकत करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More