आज से वाराणसी में तीन दिवसीय जी-20 समारोह का आगाज

0

जी20 देशों के प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों की 17-19 अप्रैल को वाराणसी में होने वाली है. इस बैठक में दुनिया के 20 प्रमुख देशों के प्रतिनिधि और अन्य भागीदार देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है.

नदेसर स्थित तारांकित होटल में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक व सचिव संजय ने बताया कि सम्मेलन में विश्व स्वास्थ्य संगठन व वैश्विक व्यापार संगठन सहित कृषि के क्षेत्र में काम करने वाली कई संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि पहले दिन सोमवार की सुबह नौ बजे केंद्रीय मंत्री डॉ वीके सिंह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इसमें पोषण, खाद्य सुरक्षा, जलवायु अनुकूल खेती बढ़ाने संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.

वाराणसी में कुल छह G20 बैठक होनी है….

बता दें कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के आदर्श वाक्य के साथ, भारत इस साल जी20 की मेजबानी कर रहा है. वाराणसी में कुल 6 जी20 बैठकें होंगी. इनमें से पहली सभा 17 अप्रैल से शुरू हो रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे शहर को सजाया गया है. साथ ही शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जी20 की मुख्य बैठक होटल ताज में होगी. इसके बाद अतिथियों के लिए काशी भ्रमण का कार्यक्रम भी होगा, जिसमें मुख्य रूप से भगवान बुद्ध के निवास स्थान सारनाथ, गंगा में नौका विहार कार्यक्रम शामिल हैं.

गंगा आरती भी देखेंगे…

इसके अलावा जी20 के प्रतिनिधि काशी में विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी भाग लेंगे. दुनिया भर से आए मेहमान काशी के पारंपरिक हस्तशिल्पियों का हुनर ​​भी देखेंगे. वाराणसी में बैठक के पहले दिन, कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की बैठक होगी, जिसमें स्वस्थ लोगों और पृथ्वी के लिए सतत कृषि खाद्य प्रणाली का उद्घाटन. पहला सत्र खाद्य सुरक्षा और पोषण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की भूमिका विषय पर होगा. दूसरे सत्र में लचीला कृषि-खाद्य प्रणाली विषय पर होगा और शाम को, प्रतिनिधि गंगा आरती देखने के लिए एक क्रूज से भ्रमण करेंगे.

Also Read: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर की हत्या, तीन हमलावरों को पुलिस ने पकड़ा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More