काशी में तीन दिवसीय फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज
वाराणसी : तीन दिवसीय फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को सर्वेश्वरी पीठ के गुरुपद संभव राम ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर किया. इस बहुचर्चित प्रतियोगिता के दौरान क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाड़ी को मात देकर चंडीगढ़ के हरी ने मुकाबला अपने नाम किया. फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता के आगाज के साथ ही खेलों की दुनिया में काशी का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया. यूपी कुश्ती संघ की मेजबानी में यहां बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान स्थित इनडोर स्टेडियम में आज से शुरू हुई प्रतियोगिता में देशभर के 500 पहलवान दमखम दिखाएंगे. पहले दिन पुरुषों के फ्री स्टाइल मुकाबले हुए, जबकि दूसरे दिन गुरुवार को महिला वर्ग के मुकाबले होंने हैं. 26 अप्रैल शुक्रवार को तीसरे और अंतिम दिन ग्रीकोरोमन के मुकाब मुकाबले होंगे.
25 राज्यों के खिलाडी ले रहे भाग
धर्म और संस्कृति की नगरी काशी में राष्रीे य स्तार की कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमफी थियेटर ग्राउंड में हुई है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह के तमाम विवादों के खत्म होने और उनकी नियुक्ति फिर से बहाल होने के बाद उत्तर प्रदेश में राष्ट्री य स्तकर के टूर्नामेंट का यह पहला मौका होगा, जब खिड़की लंबे वक्त से विवादों में चल रहे कुश्ती को एक बार फिर से सब कुछ भूल कर आगे बढ़ाने की जुगत में जुटेंगे. 25 राज्यों के 500 से ज्यादा पहलवान अखाड़े में जोर आजमाइश करेंगे. इसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. 25 राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों के साथ कोच नेशनल इंटरनेशनल लेवल के रेफरी और टेक्निकल टीम के सबसे ज्यादा लोगों की पूरी टीम को बनारस के अलग-अलग होटल में रुकवाने के लिए 250 से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं. लगभग, डेढ़ दर्जन होटलों में कमरों की बुकिंग कराई गई है. इसके अलावा वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय समेत अन्य गेस्ट हाउस में भी खिलाड़ियों के रुकने, उनके खाने-पीने के प्रबंध के लिए एक अलग से टीम को तैनात किया गया है, जो किसी भी तरह की कमी ना रहे, इसके लिए निगरानी कर रही है.