टीएमसी नेता के बेटे समेत अब तक तीन गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में जून महीने में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता सृष्टि धार महतो का बेटा है, जिसका नाम संदीप महतो है।
मृतक के पीठ पर एक पोस्टर भी चिपकाया गया था
संदीप को सीआईडी ने गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इस हत्या मामले में अबतक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि दलित कार्यकर्ता की हत्या करके उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया था। इतना ही नहीं मृतक के पीठ पर एक पोस्टर भी चिपकाया गया था, जिसपर लिखा था, ‘बीजेपी के लिए काम करने का यही हश्र होगा’। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि उसके कार्यकर्ता की हत्या सत्ताधारी टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने की है।
Also Read : 2019 के बाद अखिलेश बनाएंगे पकौड़े !
पुरुलिया के बलरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सुपढ़िह गांव के पास जंगल में एक पेड़ पर 30 जून की सुबह कुछ लोगों ने एक शव को लटके हुए देखा था। उन लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। मृतक की पहचान 18 वर्षीय त्रिलोचन महतो के रूप में हुई। त्रिलोचन महतो दलित समुदाय से था और बीजेपी का कार्यकर्ता था।
त्रिलोचन के शव के पास से एक लेटर भी पाया गया। लेटर में लिखा था, ‘यह शख्स पिछले 18 सालों से बीजेपी के लिए काम कर रहा है, पंचायत वोट के बाद से ही तुमको मारने की प्लानिंग चल रही थी लेकिन बार-बार बच जा रहे थे। अब तुम मर चुके हो’। पुलिस को शव के पास से एक टूटी कलम, एक मोबाइल, वॉलिट, चप्पल और त्रिलोचन की नई साइकल भी बरामद हुई थी।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)