ज्ञानवापी मामला: BJP नेता को जान से मारने की धमकी, इंस्टाग्राम पर ‘सर तन से जुदा’ का फतवा जारी

0

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व यूपी बीजेपी के प्रवक्ता प्रशांत पटेल उमराव को जान से मारने की धमकी मिली है, यह धमकी फोन के माध्यम से दी गई है. प्रशांत उमराव ने गुरुवार दोपहर ट्वीट करके खुद यह जानकारी दी तथा यूपी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. प्रशांत के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर भी उनके लिए ‘सर तन से जुदा’ का फतवा जारी हुआ है. प्रशांत पटेल ने नोएडा के इकोटेक-3 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. शिकायत के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. धमकी देने वाले अज्ञात आरोपित पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. एफआईआर के मुताबिक, प्रशांत को ये धमकी एक टीवी डिबेट में ज्ञानवापी विवादित ढांचे में शिवलिंग होने की बात कहने को लेकर दी गई है.

https://twitter.com/ippatel/status/1532278154584530944?s=20&t=Lv0cG9WZ3rSkfTFtUCNJBw

पुलिस शिकायत के मुताबिक प्रशांत ने कहा, ‘2 जून को दोपहर 12:57 पर मेरे मोबइल पर 9477298804 नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने मुझे मां-बहन की गालियां दीं और कहा कि तुम टीवी डिबेट में मेरे नबी के खिलाफ गलत बोलते हो. ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं, बल्कि फव्वारा है. जब मैंने उसका नाम पूछा तो उसने मुझे कुछ भी बताने के बजाए मेरा पता निकलवाने की धमकी दी. इसके साथ उसने कहा कि तुम बाहर निकलो, मैं एक महीने के अंदर तुम्हारा गला काट दूंगा. हम तो मरने और मारने के लिए तैयार बैठे हैं, लेकिन अब तुम नहीं बचोगे.’

https://twitter.com/ippatel/status/1532264122506653697?s=20&t=_hmo1C1Urv__UKW4Jb23sw

प्रशांत ने शिकायत में आगे कहा ‘मैं सार्वजानिक जीवन में हूं और मेरा बाहर भी आना-जाना लगा रहता है. मुझे दी गई धमकी को गंभीरता से लिया जाए. पहले भी इस तरह की धमकी देकर हत्याएं की गई हैं. मुझे धमकी देने को गिरफ्तार करने के कानूनी कार्रवाई की जाए.’

हालांकि, पुलिस ने प्रशांत पटेल उमराव की शिकयत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसके मोबाइल नंबर को आधार बनाकर एफआईआर नंबर 245/2022 के तहत दर्ज हुए इस केस में आईपीसी की धारा 504 व 506 के तहत केस दर्ज हुआ है.

पुलिस ने प्रशांत पटेल को सुरक्षा देने के साथ एफआईआर दर्ज कर अन्य जरूरी कार्रवाई किए जाने की पुष्टि की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More