अयोध्या में डेढ़ हजार मुस्लिम सरयू तट पर पढ़ेंगे नमाज
अयोध्या में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के तत्वाधान में गुरुवार को सरयू तट पर कुरान की आयतें पढ़ीं जाएंगी। लगभग डेढ़ हजार मुस्लिम कुरान की आयतें पढ़कर राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने की दुआ मांगेंगे। साथ ही देश में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश भी देंगे। इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
अयोध्या में सामूहिक नमाज का आयोजन किया जा रहा है
हालांकि, मुस्लिम मंच के इस कार्यक्रम से आरएसएस ने खुद को अलग कर लिया है। आरएसएस की ओर से अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने ने ट्वीट कर कहा है कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अयोध्या में सामूहिक नमाज का आयोजन किया जा रहा है, ऐसा समाचार कुछ प्रचार माध्यमों में आया है। यह पूर्णतया निराधार एवं असत्य है।”कहा जा रहा है कि आरएसएस के इस कार्यक्रम से किनारा करने पर इस आयोजन का कोई औचित्य नहीं रह गया है।
Also Read : योगी राज में दलित युवती का रेप कर पत्थर से कूचा चेहरा
आरएसएस के कार्यक्रम से किनारा करने के बाद मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के पहुंचने पर भी सस्पेंस है। कार्यक्रम के मुताबिक करीब 1500 मुस्लिम 12 जुलाई (गुरुवार) को सरयू के जल से वजू कर सामूहिक नमाज अदा करेंगे। यह आयोजन राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है।
कुरान शरीफ की आयतें पढ़ देश में अमन और तरक्की की दुआ
यह एक अनोखा दृश्य होगा जब हजारों की संख्या में मुस्लिम सरयू तट पर एक तरफ कुरान की आयतें पढ़ेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ मंदिरों में मंत्रोच्चारण के बीच घंटे बज रहे होंगे। यह एक ऐसा नजारा होगा जब भगवान राम की नगरी अयोध्या में एक तरफ मंदिरों में भजन चल रहे होंगे, तो दूसरी तरफ सरयू तट पर हजारों मुस्लिम कुरान की आयतें पढ़ रहे होंगे। सरयू घाट पर 5 लाख से अधिक कुरान शरीफ की आयतें पढ़ देश में अमन और तरक्की की दुआ की जाएगी।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)