एक झटके में कांग्रेस के 1500 नेताओं को पार्टी में कराया शामिल
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां एक-दूसरे के दलों में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है जिससे उनकी पार्टी का कुनबा बढ़ाया जा सके. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी कर उसे बड़ा झटका दे दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक साथ कांग्रेस के 1500 नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करा लिया, जिसे कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है.
कमलनाथ के करीबी हैं सभी नेता
बताया जा रहा है कि कांग्रेस से बीजेपी में आए ये सभी नेता कमलनाथ के करीबी हैं. ऐसे में बीजेपी ने कमलनाथ के गढ़ में उन्हें बड़ी चोट पहुंचाई है. हालांकि सीएम मोहन यादव ने एक बयान देकर कमलनाथ के आने के भी संकेत दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभी ये सिलसिला थमने वाला नहीं हैं. कुछ लोग अभी असमंजस में हैं, वो लोग भी जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे.
सीएम ने निकाली जन आभार यात्रा
मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार (21 फरवरी) को छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे थे. वहां उन्होंने सबसे पहले 104 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी. उसके बाद जन आभार यात्रा भी निकाली. सीएम मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को भी बीजेपी में शामिल करवाया और संगठन को धार देने की कवायद में जुटा दिया.
कलमनाथ का गढ़ कहा जाने वाला छिंदवाड़ा हमेशा से राजनीति के केंद्र में रहा है. यहां पर कमलनाथ की सियासी जमीन काफी मजबूत है. यही वजह है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को कमजोर करने की पूरी कोशिश कर रही है.
बता दें कि हाल के दिनों में कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर भी चर्चा चल रही थी कि जल्द ही वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कमलनाथ दिल्ली के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं. इस बीच कमलनाथ दिल्ली भी पहुंचे थे. हालांकि इन उड़ती खबरों के बीच कमलनाथ ने बयान जारी कर कयासों पर विराम लगा दिया था. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं.