जिनकी पार्टी में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं, वे Waqf Board के नियम बना रहे : कांग्रेस
केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल संसद में पेश कर चुकी है. इसे लेकर सियासत भी जमकर हो रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि जिनका एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है वो लोग वक्फ बोर्ड के नियम बना रहे हैं.
बिना किसी चर्चा के नियम बना रहे
उन्होंने कहा कि पहले आप इस मामले पर चर्चा तो कीजिए. सत्ता पक्ष का न ही लोकसभा में कोई मुस्लिम सांसद है और न ही राज्यसभा में है. वो बिना किसी से चर्चा किए वक्फ बोर्ड पर नियम बना रहे हैं. ये कैसे संभव हो सकता है ?
एनडीए के सहयोगी कर रहे विरोध- पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने कहा कि एनडीए के उनके सहयोगी चंद्र बाबू नायडू और चिराग पासवान ने इसका विरोध किया है. फिर उनसे जाकर पूछिए कि वो क्यों विरोध कर रहे हैं ? मैं तो भाजपा को यह सलाह दूंगा कि वो मुख्तार अब्बास नकवी जी से पूछ लें कि क्या वो इस बिल के पक्ष में हैं या फिर विरोध में हैं. उनको इसका जवाब मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में 1200 किसानों की आत्महत्या पर चुप क्यों हैं राहुल गांधी? कांग्रेस के DNA में है वादाखिलाफी: BJP
बसपा प्रमुख मायावती के कांग्रेस पर एससी-एसटी को दिए बयान को लेकर भी पवन खेड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मायावती से लोगों का विश्वास उठ चुका है. अब उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है.