इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया बिरयानी और डोसा!

0

साल खत्म होने को हैं, नए साल आने में चंद दिन ही बाकी रह गए है। बाकी के साल के मुकाबले इस साल सबसे अधिक ऑनलाइन खाना खाया गया। इस साल सबसे फेवरेट फूड का खिताब बिरयानी  के सर जा रहा है। जी हां इस साल सबसे अधिक चिकन बिरयानी को ऑडर किया गया। वहीं दूसरे नंबर को डोसा है। यानि पूरे साल देश में सबसे अधिक बिरयानी और डोसा को ऑनलाइन ऑर्डर किया गया।

क्या आप जानते हैं कि भारत में लोग सबसे ज्यादा क्या खाना पसंद कर रहे हैं? तो जवाब है चिकन बिरयानी और मसाला डोसा। ये 2 ऐसे फूड आइटम्स हैं जिन्हें ऑनलाइन सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाता है।

ऐसा नहीं कि लोग सिर्फ यही 2 आइटम पसंद कर रहे हैं बल्कि शाकाहारी खाने की भी ऑनलाइन फरमाइश बढ़ी है। 2017 के मुकाबले 2018 में इसमें 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

biryani

रिपोर्ट के मुताबिक

फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें 2018 के टॉप 10 फूड आइटम्स के बारे में बताया गया है और उसी रिपोर्ट के मुताबिक लोग ऑनलाइन सबसे ज्यादा चिकन बिरयानी और मसाला डोसा ऑर्डर करते हैं।

biryani

स्विगी के जरिए ऑर्डर किए

इस रिपोर्ट से अलग-अलग शहरों में लोगों के खाने की आदतों का पता चलता है। यह सर्वे रिपोर्ट 1 दिसंबर 2017 से 30 नवंबर 2018 तक स्विगी के जरिए ऑर्डर किए फूड पर आधारित है।

biryani

इनमें दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नै, पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, जयपुर, कोच्चि, लखनऊ, नागपुर और कोलकाता को शामिल किया गया है।

biryani

मांसाहारी खाने का ऑर्डर बेंगलुरु और हैदराबाद से

शहरों के हिसाब से बात करें तो स्विगी पर सबसे ज्यादा शाकाहारी ऑर्डर अहमदाबाद से आया जबकि सबसे ज्यादा मांसाहारी खाने का ऑर्डर बेंगलुरु और हैदराबाद से। हालांकि सबसे ज्यादा ऑनलाइन फूड ऑर्डर देने वाले शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैदराबाद है। उसके बाद बेंगलुरु, फिर चेन्नै, फिर पुणे और पांचवे नंबर पर दिल्ली है।

ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप पर जिस फूड आइटम को सबसे ज्यादा खोजा गया उस लिस्ट में पिज्जा, चिकन, बर्गर और केक शामिल है। वहीं, सबसे ज्यादा ऑर्डर की गईं डिशेज की बात करें तो पहले नंबर पर है- चिकन बिरयानी। उसके बाद मसाला डोसा, पनीर बटर मसाला, मटन बिरयानी, चिकन फ्राइड राइस, तंदूरी चिकन और दाल मखनी। भारतीयों की फेवरिट इंटरनैशनल डिश की बात करें तो इसमें चाइनीज, कॉन्टिनेंटल और इटैलियन का नाम आता है। NBTसाभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More