यूपी सरकार ने दिया चिकित्सा संस्थानों को ये…तोहफा
उत्तर प्रदेश सरकार ने छह मेडिकल कॉलेजों एवं तीन चिकित्सा संस्थानों को चिकित्सीय उपकरणों के रख-रखाव के लिए 11.75 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। इससे कॉलेजों में स्थापित उपकरणों की मरम्मत का कार्य बेहतर ढंग से हो सकेगा।
also read : दिग्विजय, कमलनाथ, सिंधिया हैं मप्र के सीएम बन सकते हैं : चिदंबरम
अनुरक्षण के लिए 24 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान
चिकित्सा शिक्षा विशेष सचिव शमीम अहमद खान ने जारी बयान में बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों के अनुरक्षण के लिए 24 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है, जिसके सापेक्ष 11,75,07,967 (ग्यारह करोड़ पचहत्तर लाख सात हजार नौ सौ सरसठ रुपये) रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
read also : ये युवा.. गुजरात चुनाव में बनेंगे बीजेपी के गले की हड्डी
अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज के लिए 54.23 लाख रुपये
खान ने बताया, “आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए दो करोड़ रुपये, इलाहाबाद में मेडिकल कॉलेज के लिए 2.09 करोड़ रुपये, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, एमडी नेत्र चिकित्सा इलाहाबाद के लिए 18.49 लाख रुपये, अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज के लिए 54.23 लाख रुपये, आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए 40.66 लाख रुपये, मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए 1.06 करोड़ रुपये, झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए 1.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।”
2.90 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जे.के. कैंसर संस्थान कानपुर को 1.20 करोड़ रुपये तथा हृदय रोग संस्थान कानपुर के लिए 2.90 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।इससे कॉलेजों में स्थापित उपकरणों की मरम्मत का कार्य बेहतर ढंग से हो सकेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)