यूपी में कांवड़ियों पर हेलिकाप्टरों से बरसाये जायेंगे फूल
आगामी 28 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है। इस बार यूपी में कांवड़ियों पर हेलिकाप्टरों से फूल बरसाये जायेंगे। इसमें किसी भी तरह की कोई कमी न रहे, इसके लिए योगी सरकार ने पहले ही कमर कस ली है।
इस बार कांवड़ियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसलिए योगी सरकार ने खास ख्याल रखने का निर्देश दिया है। इस बार कांवड़ यात्रियों की हर पल की खबर के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए है। इतना ही नहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।
किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए कांवड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर, ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से नजरें रखी जायेंगी।
प्राथमिक उपचार के लिए ये होंगे खास इंतजाम
कावड़ियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के चिकित्सीय उपचार के लिए भी योगी सरकार ने खास इंतजाम किए है। इसके लिए एंबुलेंस के अलावा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेड की भी व्यवस्था कर दी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल उपचार किया जा सके।
कांवड़ियों का होगा फूलों से स्वागत
कावड़ यात्रियों का फूलों से स्वागत किया जाएगा। इसके लिए कावड़ यात्रियों पर हेलीकॉफ्टरों से फूल बरसाए जाएंगे।
Also Read : बांसुरी बजाते नजर आएं तेज प्रताप यादव
इसके अलावा किसी प्रकार की अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ सख्ती रहेगी। जिले में किसी भी प्रकार की हिंसा या अप्रिय घटना न हो इसके लिए सर्विलांस सेल सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग की जायेगी। खास शिवालयों में पुलिस पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के कमांडो की निगरानी होगी।
पॉलीथिन बैन का भी रखा जायेगा खास ख्याल
उत्तर प्रदेश में पॉलीथिन बैन को ध्यान में रखते हुए सख्ती बरती जायेगी कि कोई पॉलीथिन का प्रयोग न करे। इसके लिए शिविरों में पॉलीथिन बैन के बैनर लगाए जायेंगे और लोगों को जागरूक भी किया जायेगा।
ताकि रात में कांवड़ियों को न हो कोई दिक्कत
रात के समय में कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए सड़कों पर रोशनी की खास व्यवस्था की जाएगी। कांवड़ मार्गों पर एलईडी लाइट की व्यवस्था की जायेगी।
कुछ दिन पहले ही सीएम योगी ने दिए थे ये खास निर्देश
सीएम योगी ने कुछ दिन पहले ही प्लास्टिक मुक्त कांवड़ यात्रा अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे। सीएम ने कहा था कि कांवड़ यात्रा के दौरान पॉलीथिन, प्लास्टिक, प्लेट ग्लास और चम्मच का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करने की बात कही थी।
साथ ही सीएम ने कांवड़ यात्रियों के चिकित्सीय उपचार के लिए डॉक्टर और अस्पतालों में खास इंतजाम किए जाने के भी निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं मंदिर की साफ सफाई से लेकर कांवड़ मार्ग वाली सड़कों को भी साफ रखने के कड़े निर्देश दिए थे। इसके अलावा यातायात को भी बेहतर बनाए रखने की बात की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)