इंटरनेशनल फुटबॉल से इस धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संयास, वीडियो जारी कर किया ऐलान…

0

भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने का निर्णय लिया है. 6 जून को सुनील छेत्री अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच कुवैत के खिलाफ खेलेंगे. सुनील छेत्री ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो के माध्यम से अपने प्रशंसकों को दी है. वीडियो में उन्होंने अपनी यात्रा पर चर्चा की है और कहा कि, ”अब नए लोगों को अवसर देना चाहिए.” 39 वर्षीय सुनील छेत्री ने भारत के लिए खेलते हुए कई महत्वपूर्ण रिकार्ड्स बनाए हैं.

भारतीय फुटबॉल में सुनील छेत्री का काफी महत्वपूर्ण स्थान होने के साथ ही महत्वपूर्ण योगदान भी रहा है. उन्होने देश के लिए 150 मैचों में 94 गोल किए है. इस समय वह अंतर्राष्ट्रीय गोलस्कोररों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. संन्यास की घोषणा करते हुए छेत्री ने अपनी यात्रा का स्मरण किया और कहा कि, ”मुझे आज भी याद है जब मैंने अपना पहला मैच खेला था. मेरा पहला मैच, मेरा पहला गोल, ये मेरे सफर का सबसे यादगार पल रहा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए इतने मैच खेल पाऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि, जब उन्होंने संन्यास लेने का तय किया तो उन्होंने सबसे पहले अपने माता-पिता और पत्नी को इस बारे में बताया”

किस के खिलाफ खेला था पहला मैच

12 जून 2005 का वह दिन था, जब सुनील छेत्री ने पहली बार अपना इंटरनेशनल फुटबॉल मैच खेला था, उन्होने अपने कैरियर का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मैच में ही उन्होने ने पहला इंटरनेशनल गोल भी मारा था. छेत्री ने अपने उत्कृष्ट करियर में छह बार एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता, इसके अलावा उन्होने साल 2011 में अर्जुन अवॉर्ड और साल 2019 में पद्मश्री सम्मान भी हासिल किया.

Also Read: कौन होगा इंडियन क्रिकेट टीम का नया कोच, कवायद जारी

भारतीय टीम खेलगी दो अहम मुकाबले

टीम इंडिया को हाल ही में कुवैत और कतर के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2026 और एएफसी एशियाई कप 2027 के प्रारंभिक संयुक्त क्वालिफिकेशन के दूसरे चरण के मैचों के लिए घोषित किया गया है. भारतीय टीम ग्रुप ए में छह जून को कुवैत के खिलाफ कोलकाता में खेलने के बाद 11 जून को दोहा में कतर का सामना करेगी. भारत ग्रुप तालिका में दूसरे स्थान पर है और चार मैचों में चार अंक है. टॉप दो टीमें एएफसी एशियाई कप सऊदी अरब 2027 में अपनी जगह पक्की करेंगे, जो फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में प्रवेश करेंगे.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More