मुन्ना बजरंगी की ये फोटो हो रही है वायरल..पढ़े आखिर क्या है वजह?

0

यूपी की बागपत जेल के अंदर मारे गए माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद की दो फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। दोनों फोटो में खून से लथपथ मुन्ना बजरंगी की लाश जमीन पर पड़ी दिखाई दे रही थी।

फर्क बस इतना है कि एक फोटो में उसके सिर पर गोलियों के निशान हैं, जबकि दूसरी फोटो में सिर के साथ उनके सीने में भी दो गोलियों के निशान मौजूद हैं। एक बीच में और एक बाईं ओर।

वायरल हो रही इन दोनों फोटो से लगता है कि हत्या करने के बाद मुन्ना की लाश की फोटो खींची गई और फिर उसके सीने पर दो गोली और मारी गईं। अधिकारियों का कहना है विवेचना में इस बिंदु की भी जांच की जाएगी।

मोबाइल भी थे जेल में

इन फोटो से यह तो स्पष्ट ही होता है कि बागपत जिला जेल में पिस्टल ही नहीं मोबाइल भी मौजूद थे। हत्या के बाद प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की जो फोटो सोशल मीडिया के जरिए आईं, वह मोबाइल से ही जेल के अंदर खींची गई थीं। अधिकारियों का कहना है कि जेल से लाश की कोई अधिकृत फोटो जारी नहीं की गई, यानी जेल में बंद कैदियों के पास मोबाइल थे और उन्होंने हत्या के बाद मुन्ना बजरंगी की फोटो सोशल मीडिया में वायरल की।

फोटो दिखानी तो नहीं थी?

एक पूर्व पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों फोटो देख कर लग रहा है कि हत्या करने वाले को घटना का प्रमाण अपने ‘आका’ को देना था। इसलिए सिर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मुन्ना की हत्या करने के बाद मोबाइल से उसकी फोटो खींच कर भेजी गई।

Also Read :  हैंडपंप पर नहाते नजर आए तेज प्रताप यादव

इस फोटो को देखने के बाद आका के इशारे पर हत्यारे ने मुन्ना की लाश पर दो गोली और दागीं। कारण, सीने पर गोलियों के निशान पर काला घेरा तो है, लेकिन खून नहीं है। यह इस बात का सबूत है कि मुन्ना की हत्या के बाद उसकी लाश पर पास से गोली दागी गईं।

फोटो की जांच होगी: प्रमुख सचिव गृह

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल दोनों फोटो की जांच के आदेश दिए गए हैं। मंगलवार को मौके पर गए एडीजी जेल चंद्र प्रकाश को दोनों फोटो भेज कर उन्होंने इस बिंदु पर भी जांच को कहा है। उनके अनुसार, विवेचना में इस बिंदु को भी शामिल किया जाएगा कि इस फोटो को वायरल किए जाने का माध्यम क्या था? यदि मोबाइल के जरिए यह फोटो वायरल की गई हैं, तो सर्विलांस के जरिए उस मोबाइल के बारे में भी तहकीकात की जाएगी।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More