बगैर घड़ी देखे सही समय बताता है ये शख्स, नेपानगर की चलती फिरती घड़ी नाम से है मशहूर
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में रहने वाला एक शख्स जिसे चलती फिरती घडी के नाम से जानें वाला यह व्यक्ति न तो हाथ में बिना किसी घड़ी के, एक आंख से अक्षम और दूसरी आंख से काम नजर आने के बावजूद बिना घडी देखे टाइम बता देतें है. नेपानगर के वॉर्ड नंबर तीन निवासी सुखलाल करीब 30 साल से वह ऐसा कर रहे हैं, जिसे देखते हुए नेपानगर के लोगों ने उसका नाम नेपानगर की चलती फिरती घड़ी रखा है।
सुखलाल जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है। वह अकेला ही रहता है और ट्रेनों में भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता है, लेकिन उसके पास एक ऐसा गॉड गिफ्ट है जिसे लोग देखकर हैरान रह जाते है सुखलाल सालों से नेपानगर में ही रह रहा है। जब भी वह बाजार में निकलता है हर कोई उसे आजमाने के लिए टाइम पूछता है। सुखलाल उन्हें एक्जेक्ट टाइम हाथ में इस तरह देखकर बताता है जैसे घड़ी में देखकर बता रहा हो, लेकिन वास्तविकता में उसके हाथ में घड़ी नहीं होती। वह कहता है यह कुदरत की घड़ी है यह सिर्फ मुझे ही दिखती है और किसी को नहीं दिखती। 30 साल से लोगों को टाइम बता रहा हूं।
नेपानगर के लोगों ने बताया कि हम उससे हर बार समय पूछते हैं। उसका बताया हुआ समय बिल्कुल सही होता है। वह कहता है यह घड़ी मुझे ही दिखती है। वहीं, प्यारू पाटिल नाम के शख्स ने कहा कि जब भी उससे टाइम पूछा तब तब उसने सही टाइम ही बताया। वह टाइम बताने में परफेक्ट है। यह नेपानगर की चलती फिरती डिजिटल घड़ी है। घड़ी से मिलान करने पर टाइम सही होता है। करीब 30 साल से नगर में सुखलाल लोगों के लिए चलती फिरती घड़ी का ही काम कर रहे हैं। बाजार में पहुंचते ही लोग अपने पास घड़ी होते हुए भी सुखलाल से ही टाइम पूछते हैं।
Also Read: किसानों के लिए बड़ा मौका,आधी कीमत में खरीद सकते है कृषि यंत्र, करना होगा ये काम