सामने आया ईशा अंबानी की शादी का ‘काशी कनेक्शन’
बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल की प्री वेडिंग सेरेमनी (शादी से पहले के कार्यक्रम) उदयपुर में हो रहे हैं। समारोह में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड से लेकर देश के कई बड़े इंड्रस्टलिस्ट पहुंचे हुए हैं। आठ दिसंबर को बड़े धूमधाम से मेंहदी की रस्म अदायगी हुई। शाहरुख, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय समेत बॉलीवुड के कई स्टार ने परफॉर्म किया। ईशा की शादी का काशी कनेक्शन भी जुड़ा हुआ है। काशी के पंडित ईशा और आनंद पीरामल के शादी की रस्मों के मंत्र पढ़ेंगे।
गंगा आरती थीम पर मेंहदी रस्म
ईशा अंबानी की मेंहदी रस्म के लिए विशेष तौर पर काशी के पंडितों को आमंत्रित किया गया। बनारस के पक्का महाल निवासी पंडित अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में पंडित मनीष शर्मा, पंडित वियन कपूरिया, पंडित अनूप कुमार, पंडित राम स्वरूप, पंडित कृष्णा, पंडित शिवशरण, पंडित वीरेंद्र और पंडित अमित अगस्ती को उदयपुर पहुंचे थे।
Also Read : ईशा अंबानी ने अपने हाथों से परोसा गरीबों को भोजन
पारंपरिक अंदाज में इन पंडितों ने सस्वर उच्चारण के बीच भव्य गंगा आरती की। इसके बाद मेंहदी की रस्म शुरु हुई। दरअसल अंबानी परिवार का काशी से गहरा नाता रहा है। 2014 में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपना जन्मदिन मनाने के लिए बनारस पहुंचीं थी। इस दौरान उन्होंने मां गंगा की आरती देखी थी। ईशा की मेंहदी रस्म पूरा करवाने वाले पंडित अमित कुमार पांडे कहते हैं कि गंगा आरती के थीम पर मेहंदी रस्म पूरा कराया गया है। इसके अलावा बनारस की खास अध्यात्मिक स्वरूप को प्रदर्शित किया गया। दस ब्राह्मण मांगलिक कार्यक्रमों का पूरा कराएंगे।
अभिषेक-ऐश्वर्य की शादी करा चुके हैं काशी के पंडित
काशी को धर्म और संस्कृति का शहर माना जाता है। यहां ज्योतिष और कर्मकांड से जुड़े कई विद्वान देश में अपना लोहा मनवा चुके हैं। यही कारण है बॉलीवुड सहित देश के कोने-कोने में यहां के ब्राह्मणों की डिमांड रहती है। इसके पहले पहले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी भी काशी के ही पंडित करवा चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)