यह है कुर्सी बचाने का बजट- खड़गे, वित्तमंत्री ने दिया जवाब…

0

नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कल यानि मंगलवार को साल 2024- 25 का आम बजट पेश किया. वहीं, आज सदन में आम बजट को लेकर चर्चा होनी थी. इसी बीच आज संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा जारी है. राज्यसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बीच तीखी बहस हुई. सदन में खरगे ने आरोप लगाया कि बजट में केवल दो राज्यों को वरीयता दी गई है जबकि सबकी थालियां खाली रहीं.वहीं, वित्तमंत्री ने कहा की ऐसा कहना बजट का अपमान है.

विपक्ष बना रहा धारणा- वित्तमंत्री

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे के सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष केवल यह धारणा बना रहा है कि बजट में उसे कुछ नहीं दिया गया, लेकिन ऐसा नहीं है. वहीं, कांग्रेस के नेता खरगे से पूछा ,आपके सरकार में राज्यों को अलग से बजट दिया जाता था क्या ?.

ये कुर्सी बचाने का बजट..

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा की बजट काफी नापतौल कर बनाया गया है. इससे यह साफ़ प्रतीत होता है की यह बजट केवल कुर्सी बचाने के लिए बनाया गया है. बजट में केवल दो राज्यों को सब कुछ दे दिया गया है. सदन में खरगे ने कहा की हम इसकी निंदा करते है कि यह सब किसी को खुश करने और कुर्सी बचाने के लिए हुआ है.

विपक्षी दलों ने भी साधा निशाना…

गौरतलब है कि सदन में कांग्रेस के साथ – साथ विपक्षी दलों ने भी बिहार और आंध्रप्रदेश के लिए हुए एलान के लिए सरकार की आलोचना की है. बता दें कि इन दोनों राज्यों में भाजपा TDP और JDU के साथ सत्ता में है. खड़गे ने कहा की जहां विपक्ष जीता और भाजपा की उपेक्षा की गई वहां सरकार ने कुछ नहीं दिया इसके लिए हम इसकी निंदा करते हैं.

यूपी ने फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, बदले गए 2 IAS और कई PCS

वित्तमंत्री ने दिया जवाब…

सदन में कांग्रेस और विपक्षी दलों के सवालों का जवाब देते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, भाषण में हर राज्य का नाम लेने के लिए मौका नहीं मिलता है. कांग्रेस सत्ता में रही है और उन्हें यह पता होना चाहिए. कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण निर्णय पारित किया है तो क्या यह सकते हैं कि एक राज्य कि अनदेखी की गई है. उन्होंने कहा कि मैं कई राज्यों का नाम ले सकती हूं जिसके लिए बजट में उल्लेख किया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More