सुनीता केजरीवाल से मिली इस मुख्‍यमंत्री की पत्‍नी

0

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ही कल्पना ने कहा था कि वह सुनीता केजरीवाल के दुख को समझ सकती हैं. इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे. वहीं पंजाब सरकार में मंत्री कुलदीप धालीवाल भी सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंचे. दोनों के पति हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल ईडी की गिरफ्त में हैं. अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के केस में गिरफ्तार किया गया है.

Also Read : भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के 23 नागरिकों को बचाया

दोनों ने एक-दूसरे को लगाया गले

सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में सुनीता और कल्पना, एक दूसरे को गले लगाते दिख रही हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से फोन पर भी बात की थी. हालांकि केजरीवाल की जमानत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं.

31 मार्च को होगी रैली

31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन इंडिया की रैली है. इस रैली में विपक्षी दल मुख्य रूप से केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करेंगे. कल्पना सोरेन इसी रैली में शामिल होने के लिए झारखंड से दिल्ली पहुंची हैं. इसी बीच उन्होंने सुनीता केजरीवाल के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

दोनों नेताओं पर कसा है ईडी का शिकंजा

हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को बीते दिनों ईडी ने शराब नीति घोटाले से जुड़े से मनी लांड्रिंग केस गिरफ्तार किया है. जबकि इसी वर्ष की 31 जनवरी की तारीख को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8 घंटे तक चली कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.

कौन होगा केजरीवाल का उत्तराधिकारी

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के फौरन बाद उन्होंने सीएम की कुर्सी को छोड़ दिया था. अब यही स्थिति दिल्ली में भी है. हालांकि केजरीवाल ने अभी तक सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन लंबे समय तक जेल में बंद होने की स्थिती में उन्हें इस पर जल्द कोई फैसला लेना होगा, जिसके बाद आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज के साथ सुनीत केजरीवाल को मुख्यमंत्री का कार्यभार की जिम्मेदारी मिल सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More