पेपर लीक मामले में की गई ये बड़ी कार्रवाई..

वेटिंग में रेणुका मिश्रा

0

UP: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को अध्यक्ष पद से हटा दिया है. वहीँ, रेणुका मिश्रा की जगह अब IPS राजीव कृष्णा को जगह दी गई है. प्रदश में 60 हजार से अधिक पदों के भर्ती के लिए 48 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी.

रेणुका मिश्रा को हटाकर रखा वेटिंग –

प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में रेणुका मिश्रा को पद से हटा दिया गया है. FIR दर्ज कराने में लापरवाही के चलते DG भर्ती बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें भर्ती बोर्ड से हटाकर फिलहाल वेटिंग में रखा गया है. कहा जा रहा है कि परीक्षा के मामले में इंटर्नल असेसमेंट कमेटी रिपोर्ट नहीं दे पाई थी और ना ही मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

6 महीने में दोबारा परीक्षा के निर्देश-

गौरतलब है कि, प्रदेश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा 17- 18 फरवरी को आयोजित हुई थी. इसमें करीब 48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. वहीं, प्रदेश भर के छात्रों ने पेपर लीक को लेकर जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद योगी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर 6 महीने के भीतर दोबारा करने के निर्देश दिए थे. करीब 15 दिन गुजर जाने के बाद भी यूपी STF इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

RO/ ARO परीक्ष भी हुई रद्द…

बता दें कि ऐसा ही यहां प्रदेश में 10 और 11 फरवरी को आयोजित हुई RO और ARO यानी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को लेकर हुआ था. पेपर लीक के आरोप के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रयागराज स्थित कार्यलय को छात्रों ने घेर लिया था. इसके बाद छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और बाद में योगी सरकार ने उसे भी दुबारा कराने के आदेश दे दिए.

Lucknow: यूपी कैबिनेट की बैठक में आज इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर…

चर्चित IPS राजीव कृष्णा को सौंपी गई कमान-

रेणुका मिश्रा को पद से हटाए जाने के बाद 1991 बैच के IPS अधिकारी राजीव कृष्ण को यह जिम्मेदारी मिली है. राजीव यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वह डीजी पद पर तैनात हैं. राजीव कृष्ण की चर्चा आगरा में वर्ष 2004 में बतौर एसएसपी तैनाती को लेकर खूब होती है. आगरा एसएसपी के तौर पर उन्होंने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था. बीहड़ में सक्रिय अपहरण गिरोहों के खिलाफ राजीव कृष्ण ने प्रभावी कार्रवाई की थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More